छात्र को सप्ताह में 3 बार लेकर जाती थी कब्रिस्तान, फिर करती थी SEX, महिला टीचर की खुली पोल और...

Published : Jan 31, 2023, 12:16 PM ISTUpdated : Jan 31, 2023, 01:38 PM IST
Relationship

सार

एक महिला टीचर पर छात्र के साथ कब्रिस्तान में यौन संबंध बनाने का आरोप लगा है। सप्ताह में तीन बार वो चुपके से छात्र को वहां ले जाती थी और दोनों शारीरिक संबंध बनाते थे। इस खुलासे के बाद टीचर को लंबी सजा का सामना करना पड़ सकता है।

रिलेशनशिप डेस्क.टीचर और छात्र का संबंध काफी पवित्र माना गया है। लेकिन कभी-कभी शिक्षक और छात्र दोनों इस रिश्ते की पवित्रता को कलंकित करने का काम करते हैं। अमेरिका नेब्रास्का में एक स्कूल में पढ़ाने वाली 25 साल की महिला टीचर ने भी कुछ ऐसा ही किया। वो एक किशोर छात्र को कब्रिस्तान ले जाती थी और उसके साथ सेक्स किया करती थी। हालांकि राज खुलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

छात्र के साथ डेट कर रही थी महिला टीचर

अमेरिका के नेब्रास्का में अधिकारियों के अनुसार, 25 साल की कैली हेइक्स (Cali Heikes) को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसपर आरोप है कि वो सप्ताह में तीन बार एक 17 साल के छात्र को घर से कब्रिस्तान लेकर जाती थीं। जहां पर दोनों सेक्स किया करते थे।12 जनवरी को सबसे पहले दो वाहनों को विनसाइड कब्रिस्तान के आसपास के क्षेत्र से निकलते देखा गया।अधिकारी ने कथित तौर पर उन कारों में से एक को रोक दिया जिसे पुरुष छात्र चला रहा था।यह पूछे जाने पर कि वह वहां क्या कर रहा था, छात्र ने कथित तौर पर कहा कि वह अपने दोस्त कैली के साथ कब्रिस्तान गया था। इसके बाद पुलिस ने अन्य वाहनों पर भी नजर दौड़ाया जिसमें हाइक्स की काले रंग की शेवरलेट एसयूवी भी शामिल था।

ऐसे खुली पोल

पुलिस को शक होने के बाद उन्होंने छात्र के बहन के साथ संपर्क किया। उसने बताया कि हेइक्स रात में छात्र के घर आ जाती थी और फिर उसके साथ रोमांस करती थी। इतना ही नहीं दोनों घर के बाह सप्ताह में दो या तीन बार मिल रहे थें।छात्र के परिवारवालों ने अधिकारियों को बताया कि वो उनसे पूछा करता था कि अगर वह 25 साल की लड़की के साथ डेटिंग कर रहा होता तो उन्हें कैसा लगता।

20 साल तक की हो सकती है सजा

बता दें कि नेब्रास्का में सेक्स सहमति की उम्र 16 वर्ष है। लेकि एक शिक्षक और एक छात्र के बीच यौन संबंध हमेशा अवैध होता है। इसे वहां पर अपराध माना जाता है। अगर हाइक्स को दोषी ठहराया जाता है तो उसे 20 साल की सजा हो सकती है।हेइक्स को गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद $2,000 के मुचलके पर ज़मानत दी गई।उसकी तस्वीर को विनसाइड पब्लिक स्कूल की वेबसाइट की स्टाफ सूची से भी हटा दिया गया है।

और पढ़ें:

किसी ने 24 साल बड़ी लड़की से की शादी, तो कोई प्यार के लिए लांघ गया मजहब की दीवार, देखें नेताओं की लव स्टोरी

बेटी से बार-बार रेप और मां को मारने की दी धमकी, अब हैवान बाप को मिली ये कड़ी सजा

PREV

Recommended Stories

Relationship: क्या ऐसे रिश्ते में रहना सही है, जहां शादी और बच्चों पर सहमति न हो?
Chanakya Niti: जीवन में कभी न करें इन 5 लोगों की नकल, वरना सफलता खुद दूर हो जाएगी