- Home
- Lifestyle
- Relationship
- किसी ने 24 साल बड़ी लड़की से की शादी, तो कोई प्यार के लिए लांघ गया मजहब की दीवार, देखें नेताओं की लव स्टोरी
किसी ने 24 साल बड़ी लड़की से की शादी, तो कोई प्यार के लिए लांघ गया मजहब की दीवार, देखें नेताओं की लव स्टोरी
- FB
- TW
- Linkdin
सचिन पायलट सारा अब्दुल्ला
सबसे पहले बात करते हैं कांग्रेस नेता सचिन पायलट की, जो राजस्थान की राजनीति के दिग्गज नेता है। उन्हें फारूक अब्दुल्ला की बेटी सारा अब्दुल्ला से मोहब्बत हो गई। दोनों की मुलाकात विदेश में हुई और भारत आकर उन्होंने अपने-अपने परिवार से शादी की बात की, तो दोनों के घर वाले इसका कड़ा विरोध करने लगे। इसके बाद सारा ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर 2004 में सचिन पायलट से शादी की। इसके बाद जब मियां बीबी राजी तो क्या करेगा काजी। दोनों के घर वाले भी मान गए और आज दोनों हंसी खुशी अपनी जिंदगी जी रहे हैं।
इमैनुएल मैक्रों और ब्रिगिट
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने खुद से 24 साल बड़ी और 3 बच्चों की मां से शादी की। दरअसल, ब्रिगिट इमैनुएल की टीचर थी और उनकी बेटी और इमैनुएल एक ही क्लास में थे, लेकिन इमैनुएल का दिल अपनी टीचर पर आ गया। दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दुनियादारी की परवाह किए बिना दोनों ने शादी कर ली।
देवेंद्र फडणवीस और अमृता
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। उनकी पत्नी अमृता खूबसूरत हैं और उनकी मुलाकात एक दोस्त के घर पर हुई। अमृता को देखते ही देवेंद्र उनके दीवाने हो गए। अमृता पेशे से एक बैंकर थी। इसके बाद दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई और उन्होंने 2006 में अमृता रानाडे शादी कर ली। दोनों की एक बेटी दिविजा भी है।
प्रियंका गांधी रॉबर्ट वाड्रा
इस लिस्ट में कांग्रेस लीडर प्रियंका गांधी का नाम भी शामिल है। ब्रिटिश स्कूल में पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात रॉबर्ट वाड्रा से हुई, जो बिजनेस फैमिली से आते हैं। लेकिन जब दोनों ने शादी की बात की तो प्रियंका के घर वाले इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे। लेकिन बाद में उन्होंने जैसे-तैसे अपने घर वालों को मनाया और 1997 में दोनों ने शादी की।
अखिलेश यादव और डिंपल
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। दरअसल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान अखिलेश और डिंपल की मुलाकात हुई। इसके बाद अखिलेश मास्टर्स के लिए विदेश चले गए। दोनों कई सालों तक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहे और इसके बाद जब वह वापस लौटे तो शादी के लिए घर वालों से बात की। लेकिन अखिलेश के पिता मुलायम सिंह इस रिश्ते को तैयार नहीं थे। इसके बाद मुलायम सिंह के करीबी अमर सिंह ने उन्हें बच्चों की शादी के लिए मनाया। उसके बाद अखिलेश और डिंपल की शादी 19 नवंबर 1999 को हो गई।
ये भी पढ़ें- फेसबुक-इंस्टाग्राम बताएगा कब होगा 'ब्रेकअप', वैलेंटाइन डे से पहले दिल टूटने से ऐसे बचाएं