पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास की डोर पर टिका होता है। जैसे ही यह कमजोर पड़ता है रिश्ता टूट जाता है। दोनों में से कोई भी एक धोखेबाज निकले तो पूरी फैमिली तबाह हो जाती है। जैसा की इस केस में हुआ।
ब्लैक डायरी: मेरे पति ने वेश्याओं के साथ यौन संबंध बनाने के लिए हजारों रुपए खर्च कर दिए। ये वो पैसे थे जिसे मैंने मेहनत से कमाया था। ये कहानी जूरी (बदला हुआ नाम) की है। 40 साल की जूरी के होश उड़ गए जब उसे पता चला कि उसके पैसे पर उसका दूसरा पति मौज काट रहा है। आइए बताते हैं जूरी की कहानी उसकी जुबानी और एक्सपर्ट की इस बाबत क्या है राय।
जूरी बताती हैं कि 39 साल के आकाश (बदला हुआ नाम) से वो तब मिली थी जब उनकी जिंदगी दर्द से भरी हुई थी। पहले पति से तलाक हो गया था। वो दो छोटे बच्चों का पालन पोषण अकेले कर रही थी। तभी राहुल उनकी जिंदगी में आया। दोस्त के रूप में शुरू हुई कहानी प्रेम और शादी पर पहुंच गई। हमारे रिश्ते को 15 साल हो गए। सबकुछ अच्छा चल रहा था। वो बताती हैं कि मैं अपने मेहनत के दम पर अच्छी कमाई करने लगी थी। लेकिन उसका स्तर गिरता गया। एक दिन उसकी नौकरी चली गई। पिछले कुछ सालों से वो छोटे-मोटे काम कर रहा है।
बतौर जूरी एक दिन राहुल के पर्स से एक प्रॉस्टिट्यूट का नंबर मिला। ये देखकर उसके होश उड़ गए। सख्ती से पूछने पर राहुल ने बताया कि उसने कई बार वेश्या से संबंध बनाए हैं। होटल में वो उनके साथ जाता था। हालांकि उसने मुझसे वादा किया कि वो दोबारा ऐसा नहीं करेगा। फिर धीरे-धीरे चीजें सुधरने लगी। उसे एक अच्छी नौकरी मिल गई। लेकिन अब मुझे पता चला है कि वो फिर से पुराने रंग में लौट रहा है। मैं उससे प्यार करती हूं लेकिन मैं उस आदमी के साथ कैसे रह सकती हूं जिस पर मैं भरोसा नहीं कर सकती? लेकिन डर है कि दोबारा तलाक लेने पर लोग कहेंगे कि गलती मुझ में ही है।
एक्सपर्ट की राय- उसने जो किया है वो गलत है। आप उससे प्यार करती हैं, लेकिन वो आपके प्यार को नहीं समझ रहा है। एक बार गलती को आपने माफ कर दिया। लेकिन अगर वो फिर से वहीं काम कर रहा है तो फिर इस रिश्ते का कोई भविष्य नहीं है। वह अजनबियों के साथ यौन संबंध बनाकर आपके यौन स्वास्थ्य को खतरे में डाल रहा है।अच्छा है कि आप उससे रिश्ता खत्म कर लें। आपके बच्चे बड़े हो चुके हैं। वो आपकी बातों को समझ जाएंगे। रही बात दुनिया की तो इसके बारे में मत सोचिए। आपको अपने और बच्चों की जिंदगी देखना है। आप अच्छा कमाती हैं, बच्चे भी बड़े हो गए हैं। तो बिना किसी झिझक के उस इंसान से अपना रास्ता अलग कर लीजिए।
(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )
और पढ़ें:
ये लोग मुझे मार डालेंगे, तू भी बचकर रहना...ऑनर किलिंग के बाद प्रेमी ने भी मौत को लगाया गले