बड़ी भाभी दोस्त...छोटी बेटी जैसी, ईशा अंबानी का श्लोका और राधिका के साथ है ऐसी बॉन्डिंग

ईशा अंबानी नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की लाडली बिटिया हैं। इसके साथ वो दो भाइयों आकाश और अनंत की जान भी हैं। लेकिन ईशा का अंबानी बहुओं के साथ कैसी बॉन्डिंग है, इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है।

Nitu Kumari | Published : Jul 6, 2024 4:40 AM IST / Updated: Jul 06 2024, 10:11 AM IST

16

रिलेशनशिप डेस्क. ईशा अंबानी शादी के बाद भी अपनी फैमिली के काफी करीब हैं। नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की वो सबसे होनहार लाडली बिटिया हैं। कई मौके पर आप ईशा का अपनी मां और पिता के साथ खास बॉन्डिंग साझा करते हुए देखा होगा। सवाल है कि अंबानी फैमिली की इस बेटी का उनके भाइयों और भाभियों के साथ कैसा संबंध है।इसका खुलासा खुद उन्होंने वोग के साथ एक इंटरव्यू के दौरान किया है।

26

ईशा अंबानी ने बताया कि उनके दिल में अपने परिवार के सदस्यों के लिए एक खास जगह है। उनकी मां नीता अंबानी, भाभी श्लोका और राधिका उनकी सबसे करीबी विश्वासपात्र हैं। मैं बहुत लकी हूं कि मुझे ऐसी फैमिली मिली है।

36

अनंत अंबानी की होने वाली पत्नी राधिका के साथ ईशा का कैसा रिलेशनशिप है, इसे लेकर उन्होंने बताया कि राधिका के लिए उनके एहसास  बिल्कुल एक मां की तरह है। अनंत हमेशा से ही मेरे जीवन में एक बच्चे की तरह रहा है। जिसे मैं बहुत प्यार करती हूं। इसलिए राधिका को भी मैं एक मां की नजर से देखती हूं। वो एक छोटी से बच्ची की तरह हमारी जिंदगी में है।

46

श्लोका के साथ बॉन्डिंग को लेकर भी ईशा ने अपनी भावनाएं शेयर कीं। मुकेश अंबानी की लाडली ने कहा कि श्लोका और राधिका मेरी सबसे करीबी विश्वासपात्र और मेरी पहली सहेलियां हैं। श्लोका उनकी बचपन की दोस्त भी हैं। मैं बहुत लकी थी कि मेरे भाई ने जिस शख्स से शादी करने फैसला किया वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त श्लोका थी।

56

ईशा अपने क्लास की दोस्ती को याद करते हुए कहा कि जैसे-जैसे हम बड़े हुए श्लोका मेरी बहन की तरह बन गई। अभी भी हम लंदन में एक ही घर में रह रहे हैं। हम बच्चों के साथ हैं। बता दें कि ईशा और आकाश अंबानी ट्विंस हैं। दोनों की स्कूलिंग धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल में हुई है। जहां श्लोका भी पढ़ती थीं। आकाश अंबानी ने 12वीं के एग्जाम के बाद उन्हें प्रपोज किया था।

66

अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को मुंबई में हिंदू रीति-रिवाज से होने वाली है। 12 जुलाई को 'शुभ विवाह', उसके बाद 13 जुलाई को 'शुभ आशीर्वाद' और 14 जुलाई को 'मंगल उत्सव' होगा।

और पढ़ें:

AR Sangeet में छाए ये 8 ब्लू लहंगा-साड़ी, ब्लाउज ने सेट किया ट्रेंड

10 Lehenga Designs ने राधिका के संगीत में किया लेवल अप, चुरा लें Ideas

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos