अनंत अंबानी की होने वाली पत्नी राधिका के साथ ईशा का कैसा रिलेशनशिप है, इसे लेकर उन्होंने बताया कि राधिका के लिए उनके एहसास बिल्कुल एक मां की तरह है। अनंत हमेशा से ही मेरे जीवन में एक बच्चे की तरह रहा है। जिसे मैं बहुत प्यार करती हूं। इसलिए राधिका को भी मैं एक मां की नजर से देखती हूं। वो एक छोटी से बच्ची की तरह हमारी जिंदगी में है।