
Relationship Story: कहा जाता है कि प्यार ना तो उम्र देखता है और ना ही चेहरा… लेकिन सवाल ये है कि क्या हकीकत में रिश्तों में ये बातें मायने रखती हैं? इसी सवाल का जवाब छुपा है उस कहानी में, जिसे हम यहां शेयर करने जा रहे हैं। रेडिट पर एक युवक ने बताया कि कैसे 5 साल पुराने रिश्ते के बाद उसकी गर्लफ्रेंड ने यह कहकर उसका दिल तोड़ दिया, 'तुम मुझे अट्रैक्टिव नहीं लगते, तुम मेरे आइडियल पार्टनर जैसे नहीं दिखते, लेकिन मैं तुमसे प्यार करती हूं।' तो चलिए, पहले जानते हैं पूरी कहानी और फिर समझते हैं कि क्या ऐसे रिश्ते वाकई लंबे समय तक टिक पाते हैं।
रेडिट पर एक युवक ने अपनी कहानी शेयर करते हुए बताया, 'मैं 23 साल का हूं और मेरी गर्लफ्रेंड 22 साल की है। हमारा रिश्ता पिछले 5 साल से चल रहा है। सच कहूं तो मेरी गर्लफ्रेंड मुझसे कहीं ज्यादा खूबसूरत है। मैं लंबे समय तक बहुत दुबला-पतला रहा और हमेशा अपने लुक्स को लेकर थोड़ी असुरक्षा महसूस करता था। वो हमेशा कहती थी कि उसे मेरी soul पसंद है, मैं अच्छा इंसान हूं वगैरह-वगैरह।
फिर मैंने जिम जॉइन किया, मसल्स बनाए और मेरी लुक्स में भी सुधार आया। लेकिन इसी बीच एक ट्रिप पर उसने मुझे जिंदगी का सबसे बड़ा ट्रॉमा दिया। हम बेड पर बैठे थे और उसने कहा कि उसे एक लड़का सिर्फ उसके लुक्स की वजह से आकर्षक लगता है। वो ये भी कह रही थी कि ऐसा नहीं है कि वो उसके साथ कुछ करना चाहती है, क्योंकि वो बस उसका क्लासमेट/दोस्त है। लेकिन वो उसके लुक्स को अट्रैक्टिव मानती है।
वो यहीं नहीं रुकी। उसने आगे कहा कि उसे मेरे लुक्स आकर्षक नहीं लगते और मैं उसके आइडियल पार्टनर जैसा बिल्कुल भी नहीं हूं जैसा उसने बचपन से सोचा था। लेकिन फिर भी वो बार-बार ये कहकर मुझे दिलासा देती रही कि वो मुझसे बहुत प्यार करती है और मैं अच्छा इंसान हूं। मैं वहाँ बैठा अंदर से सुन्न हो गया। दिल पूरी तरह टूट गया। उस दिन मैंने खुद से नफरत की। मैं चुप हो गया और हम बिना कुछ बोले ट्रिप से लौट आए। इसके बाद वो लगातार मुझसे माफी मांगती रही।
अब सवाल ये है कि मैं क्या करूं? मुझे तकलीफ है कि वो मुझे लुक्स की वजह से प्यार नहीं करती, लेकिन दूसरी तरफ ये भी सच्चाई है कि वो मुझे दिल से प्यार करती है।
और पढ़ें: इंडियन पति ने अमेरिकन पत्नी से की अरेंज मैरिज? यूजर्स के मजेदार सवाल पढ़ कपल की नहीं रुकी हंसी
रेडिट पर इस स्टोरी के सामने आने के बाद लोगों ने ढेरों कमेंट करके युवक को सलाह दी। एक यूजर ने लिखा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं किसी ऐसे इंसान के साथ रह सकता हूं, जिसने मुझे यह कह दिया हो कि मैं उसे आकर्षक नहीं लगता। आखिर मैं क्यों अपना समय ऐसे व्यक्ति के साथ बर्बाद करूं, जिसे मैं ही पसंद नहीं हूं। यह तो दर्द और आदत का नुस्खा लगता है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ऐसे शब्द बेहद तकलीफदेह होते हैं। शायद उसे खुद भी एहसास न हो कि उसने उन शब्दों से कितना बड़ा नुकसान पहुंचाया है। ये बातें दिमाग में घर कर जाती हैं और बार-बार परेशान करती रहती हैं। मुझे नहीं लगता कि तुम्हें इस लड़की के साथ रहना चाहिए।'
कई यूजर्स का मानना था कि सिर्फ अच्छा इंसान होना काफी नहीं है, बल्कि एक हेल्दी रिलेशनशिप के लिए प्यार और आकर्षण दोनों का होना जरूरी है। नतीजा साफ है कि रिश्ते में प्यार और इमोशनल कनेक्शन जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है एक दूसरे को आकर्षक महसूस करना। वरना रिश्ते में खटास आना तय है।
इसे भी पढ़ें: Sexual Trauma के बाद Intimacy: बॉडी और रिश्तों को कैसे करें Heal?