डेट पर जाना है तो जेब भी भरी रखें जनाब, ऑनलाइन डेटिंग साइट्स पर रहें सतर्क, महिलाएं लगा रहीं चूना

अब डेटिंग भी एक प्रोफेशनल मीटिंग बन गई है। जी हां, डेटिंग के लिए भी पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक चैट वायरल हो रही जिसमें महिला ने पुरुष से डेट पर जाने के लिए 15 हजार रुपये मांगे हैं। ऑनलाइन डेटिंग साइट्स पर महिलाएं लगा रहीं चूना। 

Yatish Srivastava | Published : Jun 19, 2024 1:58 AM IST

रिलेशनशिप। यदि आप भी ऑनलाइन डेटिंग साइट्स पर किसी महिला के साथ डेट पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो सतर्क हो जाएं। कई सारे डेटिंग एप्स पर महिलाएं डेट पर जाने के लिए पुरुषों से काफी पैसे चार्ज कर रही हैं। यही नहीं अमाउंट फिक्स होने के बाद भी वह पैसे खर्च कर और डिमांड कर पुरुषों का चूना लगा रही हैं। ऐसे में ऑनलाइन डेटिंग साइट्स पर किसी से मिलने का प्लान करने से पहले अच्छी तरह से संतुष्ट हो लें फिर मुलाकात करें। 

डेट पर मिलने के लिए 10 हजार की डिमांड
फिलहाल एक पुरुष और महिला के बीच डेटिंग प्लान करने की चैट का स्क्रीनशॉॉ वायरल हो रहा है। इसमें महिला ने पुरुष से डेट पर चलने के लिए पैसों की डिमांड की है। दोनों ही डेट पर मिलने की बात कर रहे होते हैं तभी महिला उसके साथ डेट पर मिलने के लिए 10 हजार रुपये की डिमांड करती है। वह कहती है कि डेट के लिए वैक्सिंग, मैनिक्योर, पेडिक्योर, ड्रेस, मेकअप, जूते आदि की शॉपिंग करनी होगी। पुरुष 10 हजार देने के लिए राजी हो जाता है।

Latest Videos

पढ़ें 'वो मेरी विदाई नहीं ... बल्कि मेरे पति को घर लाना चाहते थे'

5000 की दोबारा डिमांड
महिला सारे पैसे खर्च कर देती है और कहती है कि उसे 5 हजार रुपये और चाहिए। महिला कहती है, इन दिनों मुफ्त डेट रोमांचक नहीं हैं। उसके पैसे खर्च हो चुके हैं शॉपिंग में तो और उसे और पैसों की जरूरत है। 5 से 6 हजार और पैसे दो तो आगे बात हो। 

डेटिंग पर जाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें ताकि फ्रॉड से बच सकें

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल