डेट पर जाना है तो जेब भी भरी रखें जनाब, ऑनलाइन डेटिंग साइट्स पर रहें सतर्क, महिलाएं लगा रहीं चूना

अब डेटिंग भी एक प्रोफेशनल मीटिंग बन गई है। जी हां, डेटिंग के लिए भी पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक चैट वायरल हो रही जिसमें महिला ने पुरुष से डेट पर जाने के लिए 15 हजार रुपये मांगे हैं। ऑनलाइन डेटिंग साइट्स पर महिलाएं लगा रहीं चूना। 

रिलेशनशिप। यदि आप भी ऑनलाइन डेटिंग साइट्स पर किसी महिला के साथ डेट पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो सतर्क हो जाएं। कई सारे डेटिंग एप्स पर महिलाएं डेट पर जाने के लिए पुरुषों से काफी पैसे चार्ज कर रही हैं। यही नहीं अमाउंट फिक्स होने के बाद भी वह पैसे खर्च कर और डिमांड कर पुरुषों का चूना लगा रही हैं। ऐसे में ऑनलाइन डेटिंग साइट्स पर किसी से मिलने का प्लान करने से पहले अच्छी तरह से संतुष्ट हो लें फिर मुलाकात करें। 

डेट पर मिलने के लिए 10 हजार की डिमांड
फिलहाल एक पुरुष और महिला के बीच डेटिंग प्लान करने की चैट का स्क्रीनशॉॉ वायरल हो रहा है। इसमें महिला ने पुरुष से डेट पर चलने के लिए पैसों की डिमांड की है। दोनों ही डेट पर मिलने की बात कर रहे होते हैं तभी महिला उसके साथ डेट पर मिलने के लिए 10 हजार रुपये की डिमांड करती है। वह कहती है कि डेट के लिए वैक्सिंग, मैनिक्योर, पेडिक्योर, ड्रेस, मेकअप, जूते आदि की शॉपिंग करनी होगी। पुरुष 10 हजार देने के लिए राजी हो जाता है।

Latest Videos

पढ़ें 'वो मेरी विदाई नहीं ... बल्कि मेरे पति को घर लाना चाहते थे'

5000 की दोबारा डिमांड
महिला सारे पैसे खर्च कर देती है और कहती है कि उसे 5 हजार रुपये और चाहिए। महिला कहती है, इन दिनों मुफ्त डेट रोमांचक नहीं हैं। उसके पैसे खर्च हो चुके हैं शॉपिंग में तो और उसे और पैसों की जरूरत है। 5 से 6 हजार और पैसे दो तो आगे बात हो। 

डेटिंग पर जाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें ताकि फ्रॉड से बच सकें

  • बातों में आपके प्रति सम्मान की कमी जैसे आपकी बातें खारिज करना, या आपके साथ खराब व्यवहार करना।
  • यदि आपका डेटिंग वाला साथी आपकी लाइफ को अपने कंट्रोल में लेने की कोशिश कर रहा हो जैसे कि आप क्या खाएं, क्या पहनें, पैसे कहां खर्च करें, कहां जाएं या न जाएं तो ये खतरे का संकेत है। 
  • आपकी फीलिंग्स को न समझना या अपनी बात मनवाना, ये भी खतरे के संकेत 
  • यदि रिश्ता केवल लेनदेन, शॉपिंग कराने तक वाला दिख रहा हो। जैसे जब शॉपिंग करनी हो या कोई जरूरत हो तो ही डेट पर मिलना, ये भी खतरे का संकेत है। ये हेल्दी रिलेशनशिप नहीं है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

'जिन्ना की पार्टी के साथ बीजेपी के पुरखों ने 3 राज्यों में बनाई थी सरकार'। Sanjay Singh
Holi Milan Samaroh पर Manoj Tiwari ने गाया जोरदार गाना, रंग-गुलाल के साथ झूम उठा हर कोई
क्या मंदी की चपेट में आ सकता है अमेरिका-वर्ल्ड? इसका संकेत दे रहीं ट्रंप की नीतियां। Abhishek Khare
'सबसे पहले ताजमहल को गिरा दो...', Maulana Shahabuddin Razvi ने क्यों कहा ऐसा...
Aamir Khan ने एक दिन पहले ही मनाया बर्थडे, पोज देखकर सभी हैरान #Shorts