Women's Day 2024: महिला दिवस पर मां-बहन को कराएं यहां की सैर, कम बजट में बन जाएगा यादगार दिन

8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस दिन महिलाओं को स्पेशल महसूस कराने के लिए आप कुछ खास प्लान कर सकते हैं। कुछ आइडिया यहां आपके लिए है।

 

Nitu Kumari | Published : Mar 5, 2024 11:31 AM IST

रिलेशनशिप डेस्क. एक आदमी की जिंदगी तब ज्यादा खूबसूरत होती है जब घर में मां हो, बहन हो और पत्नी हो। इनके होने से घर में ना सिर्फ रौनक रहती है, बल्कि हर मुश्किल वक्त में डटकर खड़े रहने का हौसला भी इनसे मिलता है। वैसे तो इनका सम्मान हमेशा करना चाहिए, स्पेशल फिल कराने के लिए कुछ-कुछ सरप्राइज भी प्लान करते रहना चाहिए। लेकिन अगर भागदौड़ की वजह से ये नहीं कर पाते हैं तो इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (international women's day) पर वक्त निकालिए और कुछ सरप्राइज प्लान कीजिए। अगर प्लानिंग को लेकर कंफ्यूज है तो हम आपको यहां पर कुछ चीजें बताने जा रहे हैं जो इस दिन करके घर की महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।

स्पा डे

Latest Videos

आप इस दिन स्पा मां और बहन के लिए बुक कर सकते हैं। अगर पत्नी है तो फिर इनके लिए भी बुक कर दें। विमेंस डे पर स्पा वाले खास पैकेज देते हैं जिसमें मसाज, फेशियल और अन्य पैंपरिंग ट्रीटमेंट शामिल होते हैं।

लंच या डिनर की योजना बनाएं

अपने घर की महिलाओं के लिए एक खूबसूरत रेस्त्रां में टेबल बुक करें। उन्हें डिनर या फिर लंच पर लेकर जाएं। उनके पसंद की डिश ऑर्डर करें। खाना एन्जॉय करते हुए बातचीत को एन्जॉय करें।

शहर के एतिहासिक प्लेस या पार्क ले जाएं

अगर घर की महिलाओं को एतिहासिक प्लेस पसंद हैं या फिर नेचर से मोहब्बत है तो फिर पार्क ले जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। यहां पर आप उनके साथ इत्मीनान से घूम सकते हैं। पिकनिक मना सकते हैं।

शॉपिंग पर ले जाएं

इस दिन आप अपनी मां-बहन को शॉपिंग पर ले जाकर सरप्राइज कर सकते हैं। मां और बहन को उनके च्वाइंस के मुताबिक चीजें खरीदने दें। इसके बाद आप भी अपनी पसंद की चीज बतौर गिफ्ट उन्हें दें। फिर देखिएगा उनके चेहरे पर कैसे नहीं मुस्कान फैल जाती है।

मूवी देखने जाएं

अगर घर की महिलाओं को मूवी देखना पसंद है तो फिर उनके साथ वहां भी जा सकते हैं। साथ में मूवी देखें इसके बाद एक अच्छा सा ब्रंच एन्जॉय करते हुए मूवी पर चर्चा कर सकते हैं।

लाइव कॉन्सर्ट

अगर आपके शहर में ड्रामा, म्यूजि कार्यक्रम या फिर लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन होता है तो वहां का भी टिकट ले सकते हैं। बहन, पत्नी और मां के साथ वहां जाकर विमेंस डे को स्पेशल बना सकते हैं।

कुकिंग क्लास

एक साथ कुकिंग क्लास लें। यह नए पाक कौशल सीखने के साथ-साथ प्यार के बंधन में बंधने का मजेदार और इंटरैक्टिव तरीका है। आप एक ऐसी क्लास चुन सकेत हैं जो उन डिश को बनाने पर फोकस होता हो जिसे आप दोनों पसंद करते हों।

और पढ़ें:

Women's Day पर पहनें Diana Penty की तरह 10 साड़ी, दिखेंगी पावर वूमन

बहू को हग, पत्नी को Kiss, अंबानी फैमिली की 'हम साथ-साथ वाली' 10 PHOTOS

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts