आनंद विहार–मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन: जानें डेट्स, रूट और स्टॉपेज–सब कुछ एक क्लिक में

Published : Apr 18, 2025, 05:06 PM IST

यदि गर्मियों की छुट्टियों में आप दिल्ली से बिहार आना चाहते हैं तो रेलवे के इन समर स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुक करें और आसानी से पहुंचे अपने गांव, आइए एक ही क्लिक में जानते हैं सबकुछ।

PREV
15
ट्रेन नंबर 04030/04029 पहुंचाएगी दिल्ली से बिहार

गर्मी की छुट्टियों का मौसम आ गया है, और यात्रियों की भीड़ ने रेलवे स्टेशनों पर रौनक बढ़ा दी है। ऐसे में राहत की खबर है उन यात्रियों के लिए जो दिल्ली से बिहार का सफर करना चाहते हैं।

25
ट्रेन स्टार्टिंग टाइम क्या?

23 अप्रैल 2025 से 18 मई 2025।

दिवस: प्रत्येक बुधवार एवं रविवार।

प्रस्थान समय: सुबह 06:15 बजे (मुजफ्फरपुर जं. से)।

गंतव्य आगमन: अगली सुबह 03:10 बजे (आनंद विहार टर्मिनल)।

35
प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर आने के समय क्या?

लखनऊ स्टेशन से 17:45 बजे निकलेगी।

सुलतानपुर स्टेशन पर 19:30 बजे आएगी।

जौनपुर सिटी स्टेशन से 20:52 बजे निकलेगी।

जौनपुर जं. स्टेशन से 21:15 बजे निकलेगी।

45
ट्रेन के प्रमुख स्टॉपेज क्या?

यह गाड़ी दोनों तरफ से 08-08 फेरे लगाएगी और सफर के दौरान मुरादाबाद, शाहजहांपुर, लखनऊ, सुलतानपुर, जौनपुर गाजीपुर, सुरेमनपुर, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर जं. पर रूकेगी। ट्रेन में जनरल, स्लीपर समेत 19 डिब्बे होंगे।

55
यात्रा की योजना कैसे बनाएं?

इस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के जरिए आप भीड़भाड़ से बचकर अपनी यात्रा को सुगम बना सकते हैं। समय से टिकट बुकिंग कर लें और यात्रा की तिथियों पर विशेष ध्यान दें।

Read more Photos on

Recommended Stories