सावन में बरसेगी भगवान की कृपा, घूम आएं चार धाम, देखें IRCTC Tour Plan

Published : Jun 20, 2025, 05:03 PM IST
Char Dham Yatra package

सार

Char Dham Yatra Tour From Train: सावन में उत्तराखंड के चारधाम यात्रा के लिए IRCTC का खास 12 दिन का टूर पैकेज बुक करें। दर्शन, रहने, खाने और बस यात्रा की पूरी सुविधा, जानें कीमत और तारीखें। 

सावन का महीना बहुत पवित्र माना जाता है। कहते हैं, इस दौरान शिव भक्तों पर विशेष कृपा होती है। ऐसे में अगर आप भी सावन में घूमने जाना चाहते हैं तो क्यों न उत्तराखंड स्थित लघु चारधाम यात्रा की जाए। जहां आप यमुनोत्री,गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ घूमन सकते हैं। खास बात है, इसके लिए आपको कुछ नहीं करना पड़ेगा। दरअसल, यात्रियों के लिए IRCTC खास पैकेज लेकर आया है। जो 12 दिनों में चारों जगहों का टूर कराती है।

1) चार धाम यात्रा टूर पैकेज

इस पैकेज का नाम चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) है। जिसकी शुरुआत 1 मई से हुई थी। ये पैकेज दिल्ली से शुरू होगा और 12 दिनों तक चलेगा। साथ ही इसे जून, सिंतबर और अक्टूबर के लिए बुक किया जा सकता है। 24 जून के लिए इसे बुक किया जा सकता है। इसके अलावा 1,12,24 सितंबर और 1 और 15 अक्टूबर तक टिकट कराई जा सकती है। एक यात्रा में केवल 20 यात्रियों को रखा जाएगा।

2) चार धाम यात्रा सड़क मार्ग

IRCTC का पैकेज दिल्ली से शुरू होकर हरिद्वार, बारकोट, यमुनोत्री, उत्तरकाशी, गंगोत्री, गुप्ताकाशी फिर केदारनाथ और बद्रीनाथ। इसके बाद रुद्रप्रयाग होते हुए हरिद्वार पहुंचेगा। जहां से दिल्ली वापसी है।

3) इन जगहों को कर सकेंगे एक्सप्लोर

पैकेज के तहत सबसे यमुनोत्री जाएंगे। यहां पर देवी युमना का मंदिर, गरम जल कुंड और दिव्य शिला के दर्शन होंगे। इसके बाद गंगोत्री में गंगा माता के दर्शन, भागीरथ शिला और सुरम्य घाटियों को देखें। अब बारी है केदारनाथ की। यहां पर बाबा केदारनाथ के दर्शन करें। हालांकि इसके लिए 16 किलोमीटर की पदयात्रा करनी होगी। फिर बद्रीनाथ यात्रा। यहां पर भगवान विष्णु के मंदिर दर्शन और तप्तकुंड और माणा गांव की यात्रा करें।

4) पैकेज के तहत मिलने वाली सुविधाएं

  • अगर पैकेज का लाभ लेते हुए तो नाइट स्टे के लिए होटलों और धर्मशाला में बुकिंग की जाएगी।
  • केदारनाथ में धर्मशाला में डॉरमेट्री स्टे की व्यवस्था
  • जबकि दिल्ली से हरिद्वार तक एसी बस का इस्तेमाल होगा। इसके बाद पहाड़ी क्षेत्रों में नॉर्मल बसें चलेंगी।
  • पैकेज के तहत यात्रियों को ब्रेकफास्ट और डिनर कराया जाएगा। लंच खुद के पैसे से करना होगा।
  • हर दिन यात्री को 1 लीटर पानी भी दिया जाएगा।

5) पैकेज में नहीं मिलेंगी ये चीजें

  • अंगर आप चढ़ाई के पोनी, पालकी और हेलीकॉप्टर बुकिंग करते हैं। तो पैसे खुद देने होंगे।
  • कपड़ों से धुलाई से लेकर कैमरा लेने के पैसे भी श्रद्धालु देंगे।
  • वीवीआईपी दर्शन के लिए टिकट कर रहे हैं तो शुल्क भी देना होगा।

6) चार धाम यात्रा पैकेज प्राइज

अगर सोलो ट्रैवल कर रहे हैं तो और सिंगल रूम चाहिए तो 79,000 रुपए देने होंगे। वहीं, डबल रूम शेयरिंग पर 54,000 और ट्रिपल शेयरिंग पर 49,000 रुपए लगेंगे। साथ में बच्चा है और उसकी उम्र 5-11 साल के बीच में है तो अलग से बेड लेने पर 30 हजार रुपए देने होंगे। वहीं, बेड नहीं लेते हैं 22,000 शुल्क लगेगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में भारतीयों की सबसे पसंदीदा 10 इंटरनेशनल ट्रिप
भारत के इन 4 जगहों को 2025 में किया गया सबसे ज्यादा गूगल सर्च