Best honeymoon places in Nepal for Bihar couples: बिहार के पास नेपाल में हनीमून के लिए शानदार जगहें हैं। जनकपुर, पोखरा, नागरकोट, लुम्बिनी और हेटौंडा जैसे डेस्टिनेशन बजट में रोमांस और शांति प्रदान करते हैं।
Nepal honeymoon packages for couples from Bihar: आजकल हनीमन का ट्रेंड काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है, हर कपल ये चाहता है कि शादी के बाद वो अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जाए और कुछ वक्त बिताना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप बिहार से हैं और शादी के बाद हनीमून पर जाना चाहते हैं, लेकिन लंबा सफर या महंगा पैकेज नहीं चाहिए—तो नेपाल आपके लिए परफेक्ट है! बिहार से नेपाल काफी नजदीक है और यहां की कई फेमस जगहें सिर्फ 100–200 किलोमीटर के दायरे में ही हैं, जो शांति, रोमांस और एडवेंचर से भरपूर हैं।
यहां 5 बेहद खूबसूरत और फेमस नेपाली डेस्टिनेशन हैं जहाँ आप हनीमून पर जा सकते हैं: