Train Ticket Rule: रिजर्वेशन पर रेलवे का नया नियम, आधार वेरिफाइड यूजर्स के लिए खुशखबरी

Published : Sep 16, 2025, 04:35 PM IST
New Train Ticket Rule

सार

Aadhaar Linked IRCTC Booking: तत्काल टिकट को लेकर ब्लैक मार्केटिंग और फर्जीवाड़े को कम करने के लिए IRCTC 1 अक्टूबर से नया नियम लाने जा रहा है। इस नियम में आधारा वेरिफाइड यूजर्स को बड़ा फायदा होने वाला है, चलिए जानते हैं इस नियम के बारे में।

IRCTC New Rules 2025: भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन रिजर्वेशन सिस्टम में एक बार फिर से बड़ा बदलाव किया है। यह नियम 1 अक्टूबर 2025 से लागू होने वाला है। इस नए नियम से टिकट बुकिंग प्रोसेस को और ज्यादा ट्रांसपेरेंस व आसान बनाने के साथ-साथ फर्जीवाड़े को रोकने के उद्देश्य से इसे लागू किया जाएगा। इस नए नियम के आ जाने से IRCTC के वेबसाइट और ऐप से टिकट बुक करने वालों को अब आधार वेरिफिकेशन कराने पर खास लाभ मिलेगा।

क्या है नया नियम?

1 अक्टूबर से रिजर्वेशन खुलने के बाद शुरुआती 15 मिनट तक केवल आधार वेरिफाइड यूजर्स ही टिकट बुक कर पाएंगे। इसका मतलब है कि जिन यात्रियों का अकाउंट आधार से लिंक और वेरिफाइड है, उन्हें बुकिंग में प्रायोरिटी मिलेगी। इस कदम से आम यात्रियों को राहत मिलेगी क्योंकि ज्यादातर मामलों में शुरुआती मिनटों में एजेंट या तकनीकी माध्यमों से टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग हो जाती थी, जिससे आम यात्री टिकट बुक नहीं कर पाते थे, या फिर महंगे दामों में एजेंट से टिकट बुक करवाते थे।

इसे भी पढ़ें- Train Travel Without Ticket: बिना टिकट के भी कर सकते हैं ट्रेन में सफर! जानें क्या है रेलवे नियम

किस बुकिंग पर लागू होगा नियम?

फिलहाल यह नियम केवल तत्काल टिकट बुकिंग पर लागू होगा। यानी जब तत्काल टिकट रिजर्वेशन खुलता है, तो शुरुआती 15 मिनट तक आधार वेरिफाइड यूजर्स ही टिकट बुक कर पाएंगे। इसके बाद अन्य यूजर्स के लिए बुकिंग की सुविधा खुल जाएगी।

किन प्लेटफॉर्म्स पर लागू होगा यह नया नियम?

यह नियम सिर्फ IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप के लिए लागू किया गया है। यानी अगर आप ऑनलाइन बुकिंग करते हैं तो ही यह नियम के फायदे आपको मिलेंगे। रेलवे टिकट काउंटर से रिजर्वेशन कराने वालों के लिए फिलहाल किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ें- Flight Attendant Secrets: फ्लाइट अटेंडेंट ने खोले आसमान के राज, जानें हवाई सफर के अनसुने नियम

क्यों जरूरी था यह बदलाव?

रेलवे के मुताबिक, टिकट रिजर्वेशन के समय कई बार देखा गया है कि एजेंट और सॉफ्टवेयर के जरिए तत्काल टिकट सेकेंडों में बुक कर लिए जाते हैं। इससे आम यात्री को टिकट मिलने में कठिनाई होती है। नए नियम से रेलवे का मकसद सिस्टम के दुरुपयोग को रोकना और वास्तविक यात्रियों को पहले टिकट बुक करने का मौका देना है।

FAQs: IRCTC के नए नियम को लेकर यात्रियों के सवाल

प्रश्न 1. नया नियम कब से लागू होगा?

रेलवे का नया नियम 1 अक्टूबर से लागू होगा और IRCTC की वेबसाइट व मोबाइल ऐप पर ही लागू रहेगा।

प्रश्न 2. क्या यह नियम सभी टिकटों पर लागू होगा?

नहीं, फिलहाल यह नियम सिर्फ तत्काल टिकट बुकिंग पर लागू है। सामान्य रिजर्वेशन पर इसका कोई बदलाव नहीं किया गया है।

प्रश्न 3. आधार वेरिफिकेशन कैसे करना होगा?

IRCTC अकाउंट में लॉगिन करने के बाद प्रोफाइल सेक्शन में जाकर आधार नंबर लिंक कर उसे OTP वेरिफिकेशन से वेरीफाई करें।

प्रश्न 4. क्या काउंटर टिकट पर भी यह नियम लागू होगा?

नहीं, काउंटर से टिकट लेने के प्रोसेस में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।

प्रश्न 5. इसका यात्रियों को क्या फायदा होगा?

इससे तत्काल टिकट बुकिंग के शुरुआती 15 मिनट में आम यात्रियों को टिकट पाने का मौका मिलेगा और ब्लैक मार्केटिंग या फर्जीवाड़े कम होगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में भारतीयों की सबसे पसंदीदा 10 इंटरनेशनल ट्रिप
भारत के इन 4 जगहों को 2025 में किया गया सबसे ज्यादा गूगल सर्च