मानवता हुई शर्मसार, भक्षक बन पुलिसकर्मियों ने दिखाई दरिंदगी की इन्तेहां

Published : Aug 12, 2019, 04:20 PM ISTUpdated : Aug 12, 2019, 05:14 PM IST
मानवता हुई शर्मसार, भक्षक बन पुलिसकर्मियों ने दिखाई दरिंदगी की इन्तेहां

सार

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में चार पुलिसकर्मियों को 5 लोगों को पीटने और उनको पेशाब पीने को मजबूर करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। घटना के वक्त नशे में थे पुलिसकर्मी।

अलीराजपुर: वैसे तो पुलिसकर्मियों को जनता के रक्षक के नाम से जाना जाता है। लेकिन अगर यह रक्षक ही भक्षक बन जाए तो इंसानियत पर सवाल खड़े होने लगते हैं। मानवता को शर्मसार करने वाली ऐसी ही एक घटना मध्य प्रदेश के अलीराजपुर क्षेत्र से सामने आई है। यहां पुलिसकर्मियों ने कुछ लोगों के साथ नशे की हालत में मारपीट की। इतना ही नहीं, पुलिसकर्मियों पर यह भी आरोप है कि उन्होंने पीड़ितों को उनका पेशाब पीने पर भी मजबूर किया। 

नशे में थे पुलिसकर्मी 

घटना सोमवार की है। पुलिसकर्मी अलीराजपुर जिले के नानपुर फाट बांध के पास पिकनिक मनाने गए थे। वहा किसी बात पर उनका कुछ लोगों से झगड़ा हो गया। बात मारपीट तक पहुंच गई। पुलिसकर्मीयों ने पहले उन पांचों लोगों को पीटा और फिर उनका पेशाब पीने के लिए भी मजबूर किया। पीड़ितों के परिवारों ने आरोप लगाया है कि घटना के वक्त पुलिसकर्मी नशे में भी थे।  

शिवराज ने की कड़ी निंदा

घटना की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मामले में न्यायिक जांच की मांग है साथ ही मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों को सस्पेंड करने की बजाय उनकी सेवा समाप्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ये सरकार एक तरफ तो आदिवासियों के हित की बात करती है वहीं दूसरी ओर उनको पीटा जाता है। 

अलीराजपुर के पुलिस सुपरिंटेंडेंट विपुल श्रीवास्तव ने बताया है कि मामला सामने आने पर चारों आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी