मानवता हुई शर्मसार, भक्षक बन पुलिसकर्मियों ने दिखाई दरिंदगी की इन्तेहां

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में चार पुलिसकर्मियों को 5 लोगों को पीटने और उनको पेशाब पीने को मजबूर करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। घटना के वक्त नशे में थे पुलिसकर्मी।

अलीराजपुर: वैसे तो पुलिसकर्मियों को जनता के रक्षक के नाम से जाना जाता है। लेकिन अगर यह रक्षक ही भक्षक बन जाए तो इंसानियत पर सवाल खड़े होने लगते हैं। मानवता को शर्मसार करने वाली ऐसी ही एक घटना मध्य प्रदेश के अलीराजपुर क्षेत्र से सामने आई है। यहां पुलिसकर्मियों ने कुछ लोगों के साथ नशे की हालत में मारपीट की। इतना ही नहीं, पुलिसकर्मियों पर यह भी आरोप है कि उन्होंने पीड़ितों को उनका पेशाब पीने पर भी मजबूर किया। 

नशे में थे पुलिसकर्मी 

Latest Videos

घटना सोमवार की है। पुलिसकर्मी अलीराजपुर जिले के नानपुर फाट बांध के पास पिकनिक मनाने गए थे। वहा किसी बात पर उनका कुछ लोगों से झगड़ा हो गया। बात मारपीट तक पहुंच गई। पुलिसकर्मीयों ने पहले उन पांचों लोगों को पीटा और फिर उनका पेशाब पीने के लिए भी मजबूर किया। पीड़ितों के परिवारों ने आरोप लगाया है कि घटना के वक्त पुलिसकर्मी नशे में भी थे।  

शिवराज ने की कड़ी निंदा

घटना की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मामले में न्यायिक जांच की मांग है साथ ही मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों को सस्पेंड करने की बजाय उनकी सेवा समाप्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ये सरकार एक तरफ तो आदिवासियों के हित की बात करती है वहीं दूसरी ओर उनको पीटा जाता है। 

अलीराजपुर के पुलिस सुपरिंटेंडेंट विपुल श्रीवास्तव ने बताया है कि मामला सामने आने पर चारों आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Anmol Bishnoi Arrest News: पुलिस के जाल में कैसे फंसा Lawrence Bishnoi का भाई?
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
G20 समिट में इटली पीएम मेलोनी से मिले मोदी, देखें और किन-किन राष्ट्राध्यक्षों से हुई मुलाकात
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
कांवड़ vs नमाज, बिगड़े असदुद्दीन ओवैसी के नेता शौकत अली के बोल #Shorts