MP में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना: 10 रुपए के लिए बुजुर्ग की हत्या, ये सब चलती ट्रेन में हुआ

Published : May 23, 2022, 02:48 PM IST
MP में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना: 10 रुपए के लिए बुजुर्ग की हत्या, ये सब चलती ट्रेन में हुआ

सार

छिंदवाड़ा जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां 10 रुपए की खातिर एक युवा 70 साल के बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी। मर्डर की यह चलती ट्रेन में हुई है।  

छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला शॉकिंग क्राइम सामने आया है। जहां युवक ने महज 10 रुपए के लिए 70 साल के बुजुर्ग को दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया। हैरानी की बात यह है कि यह घटना चलती ट्रेन में घटी। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग ट्रेन में सफर कर रहा था, इस दौरान पैसे के लेनदेन को लेकर आरोपी से विवाद हो गया था।

9 दिन जंग लड़ते-लड़ते टूट गईं सांसे
दरअसल, यह घटना छिंदवाड़ा से इतवारी पैसेंजर गाड़ी में घटी। जहां 13 मई को 70 वर्षीय बुजुर्ग ट्रेन में सफर कर रहे थे। इसी दौरान एक 22 सुनील राउत नाम के बदमाश ने बुजुर्ग से 10 रुपए मांगे, लेकिन उन्होंने देने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा। तभी सुनील ने ब्लेड से बुजुर्ग पर हमला कर दिया। खबर मिलते ही बुजुर्ग को रेलवे पुलिस ने नागपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। लेकिन 9 दिन तक चले इलाज के बावजूद भी वह ठीक नहीं हो सके और रविवार रात उनकी मौत हो गई।

आरोपी ने कबूला हत्या करने का गुनाह...
पुलिस ने आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया है, उससे मामले को लेकर पूछाताछ जारी है। उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार और जांच पड़ताल के बाद आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।

मृतक की नहीं हो पाई पहचान
बता दें कि नागपुर जीआरपी के मुताबिक मृतक बुजुर्ग की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जीआरपी पुलिस लगातार छिंदवाड़ा और आसपास के शहरों में शिनाख्त करने के लिए परिजनों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। वहीं इसके लिए रेलवे की भी मदद ली जा रही है। आसपास के रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप पर मृतकी की फोटो चिपका दी गई है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी