MP में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना: 10 रुपए के लिए बुजुर्ग की हत्या, ये सब चलती ट्रेन में हुआ

छिंदवाड़ा जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां 10 रुपए की खातिर एक युवा 70 साल के बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी। मर्डर की यह चलती ट्रेन में हुई है।
 

छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला शॉकिंग क्राइम सामने आया है। जहां युवक ने महज 10 रुपए के लिए 70 साल के बुजुर्ग को दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया। हैरानी की बात यह है कि यह घटना चलती ट्रेन में घटी। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग ट्रेन में सफर कर रहा था, इस दौरान पैसे के लेनदेन को लेकर आरोपी से विवाद हो गया था।

9 दिन जंग लड़ते-लड़ते टूट गईं सांसे
दरअसल, यह घटना छिंदवाड़ा से इतवारी पैसेंजर गाड़ी में घटी। जहां 13 मई को 70 वर्षीय बुजुर्ग ट्रेन में सफर कर रहे थे। इसी दौरान एक 22 सुनील राउत नाम के बदमाश ने बुजुर्ग से 10 रुपए मांगे, लेकिन उन्होंने देने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा। तभी सुनील ने ब्लेड से बुजुर्ग पर हमला कर दिया। खबर मिलते ही बुजुर्ग को रेलवे पुलिस ने नागपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। लेकिन 9 दिन तक चले इलाज के बावजूद भी वह ठीक नहीं हो सके और रविवार रात उनकी मौत हो गई।

Latest Videos

आरोपी ने कबूला हत्या करने का गुनाह...
पुलिस ने आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया है, उससे मामले को लेकर पूछाताछ जारी है। उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार और जांच पड़ताल के बाद आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।

मृतक की नहीं हो पाई पहचान
बता दें कि नागपुर जीआरपी के मुताबिक मृतक बुजुर्ग की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जीआरपी पुलिस लगातार छिंदवाड़ा और आसपास के शहरों में शिनाख्त करने के लिए परिजनों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। वहीं इसके लिए रेलवे की भी मदद ली जा रही है। आसपास के रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप पर मृतकी की फोटो चिपका दी गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश