
छतरपुर (Madhya Pradesh) । बेकाबू ट्रक से एक परिवार के लोगों को रौंद दिया। हादसे में पति-पत्नी और मासूम की मौत हो गई। जबकि एक दो साल की मासूम बच्ची की हालात नाजुक है। यह हादसा बक्सवाहा थाना क्षेत्र के शेख सेमरा मोड़ पर हुआ।
रिश्तेदार के घर जा रहे थे सभी
बताते हैं कि पूरा परिवार रिश्तेदार के घर जा रहा था। शेख सेमरा मोड पर तेज रफ्तार की ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक पर सवार दो लोग और दो बच्चों को रौंदकर निकल गई। मौके पर ही लोकेंद्र घोसी (32) उनकी पत्नी बबली घोसी (28) और बेटे रमन (4) की मौत हो गई। जबकि हादसे के दौरान घायल हुई दो साल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
इधर-उधर पड़ी थी लाशें
घटनास्थल पर तीनों शव और घायल बच्ची इधर-उधर पड़े हुए थे। पुलिस ने बताया कि यह हादसा तेज रफ्तार में आ रही ट्रक से हुआ जिसके बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।