पिता की मौत के बाद बच्ची का सहारा बना था शख्स, लेकिन करने लगा दरिंदगी, अब अंतिम सांस तक जेल में रहेगा दरिंदा

Published : Nov 30, 2022, 09:24 AM ISTUpdated : Nov 30, 2022, 11:37 AM IST
पिता की मौत के बाद बच्ची का सहारा बना था शख्स, लेकिन करने लगा दरिंदगी, अब अंतिम सांस तक जेल में रहेगा दरिंदा

सार

पिता की मौत के बाद जिस बेसहारा नाबालिग लड़की और उसकी मां को सहारा दिया हवस मिटाने को उसी की अस्मत लूट ली। हांलाकि इस मामले में अदालत से पीड़िता को न्याय मिला है और आरोपी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

बलपुर( Madhya Pradesh).  मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। पिता की मौत के बाद जिस बेसहारा नाबालिग लड़की और उसकी मां को सहारा दिया हवस मिटाने को उसी की अस्मत लूट ली। हांलाकि इस मामले में अदालत से पीड़िता को न्याय मिला है और आरोपी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

जानकारी के मुताबिक अभियोजन पक्ष की ओर से कोर्ट को बताया गया कि 14 सितंबर 2018 को नाबालिग पीड़िता ने कटंगी थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह कक्षा आठवी तक पढ़ी है और मजदूरी करती है। उसके पिता का 15 साल पहले स्वर्गवास हो चुका है, तभी से वह अपनी मां के साथ रहती है। अनाथ होने के बाद पिता का दोस्त गुड्डा विश्वकर्मा उनका सहारा बना और उन्हें अपने साथ रख लिया। 20 अगस्त 2018 को रात्रि करीब 12:00 बजे गुड्डा विश्वकर्मा उसके पास सोते समय आया और जबरन बुरा काम किया और इसके बाद भी उसने 2-3 बार जबरन दुष्कर्म किया। उसके मना करने पर तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। उसने घटना अपनी मां को बताई। जिसके बाद मां बेटी थाने पहुंची और केस दर्ज करवाया।

अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को जिला अदालत ने दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। पॉक्सो के विशेष न्यायाधीश ने आरोपी गुड्डा विश्वकर्मा पर एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इसके साथ ही अदालत ने पीड़िता को प्रतिकर के रूप में 50 हजार रुपये की राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें...

बदले की आग में शैतान बना शख्स: दुश्मन परिवार की 6 साल की बच्ची का रेप के बाद हत्या, कंकाल बन गया मासूम का शव

परिवार के साथ पुरी घूमने गई थी बेटी, समुद्र बीच पर बिना कपड़ों के अधजली मिली लाश, ओडिसा से MP तक हड़कंप

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ये है धर्मेंद्र का असली फैन: बर्थडे पर भोपाल में पूरे दिन फ्री चला रहे ऑटो
मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर