मध्य प्रदेश का गजब नजारा: कलेक्टर-SP बीच सड़क जमकर नाचे, सांसद-मंत्री ने उड़ाए पैसे...देखते रह गए लोग

मध्य प्रदेश के बड़वानी शहर में कलेक्टर और एसपी जमकर नाचे। सोशल मीडिया पर दोनों अफसरों का वीडियो वायरल हो रहा है। इनके डांस को देख मंत्री-विधाकय और सांसद अपने आपको नहीं रोक सके और वह भी थिरकने लगे।

बड़वानी (मध्य प्रदेश). सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां मध्य प्रदेश के बड़वानी शहर में कलेक्टर और एसपी जमकर नाचे। इतनी ही नहीं इन अफसरों के डांस को देखकर प्रदेश  के सांसद-विधायक और मंत्री ने इनके ऊपर जमकर 100-100 के नोट न्योछावर किए। मौके पर मौजूद हर किसी ने इस नजारे को अपने मोबाइल में कैर कर लिया। जिसके बाद इसे शेयर किया।

नेता से लेकर अफसर कोई थिरकने से नहीं रोक सका
दरअसल, नाचने वाला यह वीडियो बड़वानी के गौरव दिवस के मौके का है। जहां बुधवार को स्थानीय नेताओं के जरिए जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर ढोल मांदल की थाप पर जिले के कलेक्टर कलेक्टर शिवराज वर्मा और  एसपी दीपक कुमार शुक्ला जमकर डांस किया। दोनों अधिकारियों को नाचते देख  राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी, सांसद गजेंद्र पटेल, प्रदेश के पशुपालन मंत्री और विधायक प्रेमसिंह भी अपने आप को थिरकने से रोक नहीं पाए। इसके बाद वह कलेक्टर और एसपी के डांस को देख  इतने खुश हुए कि उन्होंने 100-100 के नोट न्योछावर किए।

Latest Videos

आदिवासी महिलाओं का फूलों की बरसा कर किया स्वागत
बता दें कि बड़वानी में गौरव दिवस के मौके पर सात दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है।  पहले दिन बुधवार को शहर के बस स्टैंड से पीजी कॉलेज ग्राउंड तक गौरव यात्रा निकाली गई। जिसमें जिले के तमाम बड़े अफसर से लेकर जिले के मंत्री-विधायक से लेकर सांसद तक शामिल हुए। इस दौरान आदिवासी महिलाओं ने कलशयात्रा भी निकाली। जिनका शहर के लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। राजघाट में मां नर्मदा की आरती, पूजन व अभिषेक किया गया। साथ ही 25 पाउंड का केक काटा गया। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी