मध्य प्रदेश का गजब नजारा: कलेक्टर-SP बीच सड़क जमकर नाचे, सांसद-मंत्री ने उड़ाए पैसे...देखते रह गए लोग

Published : May 26, 2022, 07:41 PM IST
मध्य प्रदेश का गजब नजारा: कलेक्टर-SP बीच सड़क जमकर नाचे, सांसद-मंत्री ने उड़ाए पैसे...देखते रह गए लोग

सार

मध्य प्रदेश के बड़वानी शहर में कलेक्टर और एसपी जमकर नाचे। सोशल मीडिया पर दोनों अफसरों का वीडियो वायरल हो रहा है। इनके डांस को देख मंत्री-विधाकय और सांसद अपने आपको नहीं रोक सके और वह भी थिरकने लगे।

बड़वानी (मध्य प्रदेश). सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां मध्य प्रदेश के बड़वानी शहर में कलेक्टर और एसपी जमकर नाचे। इतनी ही नहीं इन अफसरों के डांस को देखकर प्रदेश  के सांसद-विधायक और मंत्री ने इनके ऊपर जमकर 100-100 के नोट न्योछावर किए। मौके पर मौजूद हर किसी ने इस नजारे को अपने मोबाइल में कैर कर लिया। जिसके बाद इसे शेयर किया।

नेता से लेकर अफसर कोई थिरकने से नहीं रोक सका
दरअसल, नाचने वाला यह वीडियो बड़वानी के गौरव दिवस के मौके का है। जहां बुधवार को स्थानीय नेताओं के जरिए जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर ढोल मांदल की थाप पर जिले के कलेक्टर कलेक्टर शिवराज वर्मा और  एसपी दीपक कुमार शुक्ला जमकर डांस किया। दोनों अधिकारियों को नाचते देख  राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी, सांसद गजेंद्र पटेल, प्रदेश के पशुपालन मंत्री और विधायक प्रेमसिंह भी अपने आप को थिरकने से रोक नहीं पाए। इसके बाद वह कलेक्टर और एसपी के डांस को देख  इतने खुश हुए कि उन्होंने 100-100 के नोट न्योछावर किए।

आदिवासी महिलाओं का फूलों की बरसा कर किया स्वागत
बता दें कि बड़वानी में गौरव दिवस के मौके पर सात दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है।  पहले दिन बुधवार को शहर के बस स्टैंड से पीजी कॉलेज ग्राउंड तक गौरव यात्रा निकाली गई। जिसमें जिले के तमाम बड़े अफसर से लेकर जिले के मंत्री-विधायक से लेकर सांसद तक शामिल हुए। इस दौरान आदिवासी महिलाओं ने कलशयात्रा भी निकाली। जिनका शहर के लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। राजघाट में मां नर्मदा की आरती, पूजन व अभिषेक किया गया। साथ ही 25 पाउंड का केक काटा गया। 
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Z+ सिक्योरिटी में भी शिवराज सिंह चौहान की जान को खतरा, क्यों पाकिस्तान के निशाने पर?
सौतेली बेटी से बार-बार रेप, मां-बेटी का अश्लील वीडियो भी बनाया...अब आरोपी को डबल उम्रकैद