यूपी के बाद क्या एमपी के मदरसों में भी अनिवार्य होगा राष्ट्रगान, जानिए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने क्या कहा

यूपी में मदरसों को आदेश जारी किया गया है कि हर रोज क्लासेस शुरू होने से पहले प्रार्थना के समय राष्ट्रगान होगा। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को आदेश की पालना करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रोजाना इसकी निगरानी भी करनी होगी।

Asianet News Hindi | Published : May 13, 2022 9:30 AM IST

भोपाल : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाद मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मदरसों में भी राष्ट्रगान अनिवार्य हो सकता है। शिवराज सरकार के प्रवक्ता और राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) इसका संकेत देते हुए कहा कि जन-गण-मन सभी जगह होना चाहिए। शुक्रवार को भोपाल (Bhopal) में बीजेपी की बैठक में भाग लेने पार्टी कार्यालय पहुंचे गृहमंत्री से जब यूपी के मदरसों में राष्ट्रगान की अनिवार्यता पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि देश का राष्ट्र गान सब जगह ही होना चाहिए।

विचारणीय बिंदु है- नरोत्तम मिश्रा
एमपी के मदरसों में राष्ट्रगान के सवाल पर डॉ. मिश्रा ने कहा कि ये एक विचारणीय बिंदु है। इस पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि देश का राष्ट्रगान है, राष्ट्रगान सब जगह होना चाहिए। हम भी यही चाहते हैं। हालांकि इससे पहले अपने निवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि मध्यप्रदेश में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। इसके बाद इसी को लेकर अगले सवाल को भी उन्होंने टाल दिया था।

Latest Videos

एमपी बीजेपी क्या चाहती है
दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने योगी सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि हम ये तो नहीं कह रहे कि राष्ट्रगान पाकिस्तान में कराओ। हम देश के किसी कोने में स्थित शिक्षण संस्थान में राष्ट्रगान हो, राष्ट्र की स्तुति हो, भारत माता की जय हो, तो इसमें क्या गलत है? फिर चाहे वो यूपी हो, एमपी हो या कोई और राज्य। अगर मध्यप्रदेश में ऐसा निर्णय होता है तो वह स्वागत योग्य होगा।

क्या है यूपी सरकार का फैसला
दरअसल, यूपी की योगी सरकार ने मदरसों में पढ़ाई से पहले राष्ट्रगान को अनिवार्य कर दिया है। यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड परिषद ने इसको लेकर एक आदेश भी जारी किया है। मान्यता प्राप्त, अनुदान पाने वाले और अनुदान नहीं पाने वाले सभी तरह के मदरसों पर यह आदेशथ लागू होगा। बता दें कि यूपी के मदरसों में 14 मई से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने रही हैं।

इसे भी पढ़ें-MP में पंचायत चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, बिना OBC आरक्षण होंगे इलेक्शन, CM शिवराज का आया ये रिएक्शन

इसे भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में भी होगी पुरानी पेंशल बहाल! कमलनाथ ने किया बड़ा ऐलान, बस 2023 में सरकार बननी चाहिए

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev