BJP MLA रामेश्वर शर्मा का कहना था कि फिल्म देखे जाने के बाद पता चल जाएगा कि कश्मीर में क्या हुआ था? कैसे रातोंरात कश्मीरी हिंदुओं को अपने ही घर से खदेड़ दिया गया था? सरेआम हिंदू बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म हुए। पिता को बच्चों के सामने मार दिया गया और बच्चों को उनके पिता के सामने।
भोपाल। अनुपम खेर स्टारर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा नेता खुद इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। जबकि कांग्रेस इस फिल्म के बहाने भाजपा पर हिंदू-मुस्लिम एजेंडे की राजनीति करने का आरोप लगा रही है। भोपाल में मंगलवार को भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा इलाके के कश्मीरी हिंदुओं और भाजपा समर्थकों के साथ कोलार के डीडीएक्स सिनेमाघर पहुंचे और ये फिल्म देखी। इस दौरान सिनेमा हॉल में देश भक्ति के नारे गूंजते रहे। विधायक शर्मा का कहना था कि ये एक फिल्म नहीं, बल्कि हकीकत है। दिन में आंख बंद कर लेने से रात नहीं हो जाती है।
शर्मा का कहना था कि फिल्म देखे जाने के बाद पता चल जाएगा कि कश्मीर में क्या हुआ था? कैसे रातोंरात कश्मीरी हिंदुओं को अपने ही घर से खदेड़ दिया गया था? सरेआम हिंदू बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म हुए। पिता को बच्चों के सामने मार दिया गया और बच्चों को उनके पिता के सामने। मजहबी कट्टरपंथियों ने हिंसा का जो नंगा नाच कश्मीर में खेला, उसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि कश्मीरी हिंदुओं का पुनर्वास तो छोड़िए, कांग्रेस के दवाब में उन हिंदुओं के दर्द की कहानी तक लिखने नही दी गई।
यह भी पढ़ें- CM शिवराज ने चला मास्टर स्ट्रोक: लिए ऐसे फैसले जिससे लाखों लोगों के चेहरे पर आई खुशी, विपक्ष बोला-सब चुनावी
भाजपा समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की
उन्होंने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स' हमें बताती है कि तब हिंदुओं से क्या चूक हुई थी, जो हमें आज और आने वाले भविष्य में भी ध्यान रखनी है। सिनेमाघर में फिल्म का शो शुरू होते ही नारे गूंजने लगे। भाजपा समर्थकों ने नारे लगाए- ‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है', 'जो कश्मीर हमारा है, वो सारे का सारा है' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए गए। रामेश्वर शर्मा भोपाल जिले की हुजूर से विधायक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंगलवार को संसदीय दल की बैठक में इस फिल्म की सराहना की और इस तरह की फिल्में अधिक बनाए जाने की अपील की।
शिवराज सिंह चौहान भी फिल्म देखेंगे
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ये फिल्म देखने का कार्यक्रम जारी किया है। मुख्यमंत्री चौहान अपने मंत्री, विधायक और भाजपा संगठन के पदाधिकारियों के परिवारों के साथ बुधवार शाम 8 बजे एमपी टूरिज्म के ड्राइव इन सिनेमा अशोका लेक व्यू में द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखेंगे। इससे पहले प्रदेश सरकार ने पुलिसकर्मियों को भी फिल्म देखने के लिए अपनी सुविधा अनुसार एक दिन की छुट्टी लेने की स्वीकृति दी है।
कश्मीरी हिंदुओं पर जुल्म और पलायन पर आधारित है फिल्म
1990 के दशक में कश्मीर में हिंदुओं पर हुए जुल्म और उनके पलायन की त्रासदी पर आधारित विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स' रिलीज होने के बाद से ही लगातार चर्चाओं में है। गुजरात, हरियाणा के बाद मध्य प्रदेश में भी इसे टैक्स-फ्री कर दिया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म की सफलता पर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि फिल्म 90 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात की दिल दहला देने वाली कहानी है। इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना होगा, इसलिए हमने इसे मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें- महाराजा का नया अंदाज: सिंधिया ने बीच सड़क लगाई झाड़ू, राजघराने में पहले ऐसा किसी ने नहीं किया, क्या हैं मायने