एमपी के गृहमंत्री ने बॉलीवुड के इन सितारों को बताया टुकड़े-टुकड़े गैंग का स्लीपर सेल

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा- शबाना आजमी‌, जावेद अख्तर, नसीरुद्दीन शाह जैसे लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल के एजेंट हैं जो सिर्फ भाजपा शासित राज्यों में हुई घटनाओं पर ही हल्ला मचाते हैं। 

भोपाल. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बॉलीवुड के कई सितारों को टुकड़े-टुकड़े गैंग का एजेंट बताया है। भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि- शबाना आजमी‌, नसीरुद्दीन शाह और जावेद अख्तर जैसे लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल के एजेंट हैं। मिश्रा ने कहा कि ये केवल उन्हीं घटनाओं में हंगामा करते हैं जो भाजपा शासित राज्य में होती है। 

क्या कहा नरोत्तम मिश्रा ने
मीडिया से बात करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा- शबाना आजमी‌, जावेद अख्तर, नसीरुद्दीन शाह जैसे लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल के एजेंट हैं जो सिर्फ भाजपा शासित राज्यों में हुई घटनाओं पर ही हल्ला मचाते हैं, जबकि कांग्रेस शासित राजस्थान और झारखंड जैसे राज्यों में हो रही घटनाओं पर मौन रहते हैं। अब ऐसे लोगों की कलई खुल चुकी हैं।

Latest Videos

 

राजस्थान और झारखंड की घटना में खमोश क्यों
नरोत्तम मिश्रा ने कहा- राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या में ये सभी लोग खमोश क्यों थे। झारखंड में हमारी एक बेटी को जिंदा जला दिया गया उसके बाद भी ये लोग खमोश रहे। अगर भाजपा शासित राज्य में कोई घटना हो जाए तो एक अवॉर्ड वापसी गैंग एक्टिव हो जाता, एक गैंग को देश में रहने से डर लगने लगता है। ऐसे लोगों की कलई अब देश की जनता के सामने खुल चुकी है। 

शिवराज-कमलनाथ  में कोई तुलना नहीं
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज और कमलनाथ में कोई तुलना नहीं हो सकती है। शिवराज जी 15 सालों से मुख्यमंत्री हैं और कमलनाथ जी सिर्फ 15 महीने ही मुख्यमंत्री रहे। शिवराज जी आपदा के समय में जनता के साथ खड़े रहने वाले जननायक हैं।

बिलकिस बानो केस  में भावुक हुई थी शबाना आजमी
बता दें कि गुजरात के बिल्किस बानो केस में आरोपियों की रिहाई पर शबाना आजमी भावुक हो गईं थी। शबाना आजमी ने कहा था कि यह रिहाई शर्मनाक है। बता दें कि गुजरात दंगों के दौरान बिल्किस बानो के साथ गैंगरेप किया गया था और उसके परिवार के सदस्यों को मार दिया गया था। जेल में बंद आरोपियों को 15 अगस्त, 2022 को माफी देते हुए जेल से रिहा किया गया है।

इसे भी पढ़ें- KGF के रॉकी भाई की तरह बनना चाहता था गैंगस्टर, 6 दिन में की 4 हत्याएं, हर रात इतने बजे करता था मर्डर

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara