MP के लोगों के लिए काम की खबर : आज इतने घंटे बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये स्टोरी

Published : May 25, 2022, 11:24 AM ISTUpdated : May 25, 2022, 11:33 AM IST
MP के लोगों के लिए काम की खबर : आज इतने घंटे बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये स्टोरी

सार

भोपाल की बात करें तो यहां 152 पेट्रोल-पंप है। दो घंटे तेल न मिलने से काफी दिक्कतें बढ़ सकती हैं। अकेले राजधानी में ही रोजाना साढ़े 9 लाख लीटर पेट्रोल और 12 लाख डीजल की मांग है। ऐसे में शाम को पंप बंद रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।   

भोपाल : एक तरफ देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) पर एक्साइड ड्यूटी कम करने से जहां आम जनता को थोड़ी राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ इसका विरोध भी शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (Madhya Pradesh Petroleum Dealers Association) ने इस कटौती पर नाराजगी जताते हुए आज दो घंटे तक पेट्रोल-पंप बंद करने का ऐलान किया है। बुधवार शाम 7 से 9 बजे तक राज्य के किसी भी पंप पर तेल नहीं मिलेगा। राज्य में करीब 4900 पेट्रोल पंप डीलर्स दो घंटे पेट्रोल-डीजल नहीं बेचेंगे। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द इस कमीशन को बढ़ाया जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

क्या है मांग
डीलर्स एसोसिएशन की मांग है कि एडवांस जमा एक्साइज ड्यूटी की राशि रिफंड की जाए। कमीशन बिक्री मूल्य 5 प्रतिशत तय की जाए और ये रेट साल 2017 से लागू हो। बता दें कि वर्तमान में हर डीलर को 12 से 15 लाख के करीब का नुकसान हो रहा है। मध्यप्रदेश पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की तरफ से इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक को अल्टीमेटम और  कलेक्टर्स को लेटर लिखा गया है। जिसमें ये मांगे रखी गई है। एसोसिएशन का कहना है कि चूंकि पेट्रोल-डीजल जरूरी सेवाओं में आता है, इसलिए विरोध स्वरुप सिर्फ दो घंटे ही पेट्रोल पंप बंद रखा जाएगा।

पेट्रोल-डीजल पर कितनी कटौती
बता दें कि पिछले हफ्ते केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल पर 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की एक्साइज ड्यूटी कम किया गया है। सात महीने में यह दूसरा मौका है जब केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाया है। पिछले साल नवंबर में पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए की कटौती की गई थी। इस बार केंद्र की कटौती के बाद एमपी में भी पेट्रोल पर साढ़े 9 रुपए और डीजल पर 7 रुपए प्रति लीटर की कमी  की गई है। इससे जहां आम जनता को राहत मिली तो पेट्रोल पंप डीलर्स निराश हो गए हैं। इसी को लेकर यह विरोध शुरू हो गया है।

इसे भी पढे़ं-Petrol Diesel Price: कई राज्यों में अभी भी 111 रुपए है पेट्रोल, देहरादून में सबसे कम.. जानिए कहां कितना है रेट

इसे भी पढे़ं-महंगाई से डबल राहत: महाराष्ट्र, राजस्थान व केरल में पेट्रोल-डीजल के रेट में फिर कमी, जानिए नया रेट

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी