भोपाल में ठेला लेकर निकले सीएम शिवराज, मुख्यमंत्री को देखते ही छतों और बालकनी पर आ गए लोग, देखिए अनोखा Video

Published : May 24, 2022, 07:47 PM ISTUpdated : May 24, 2022, 07:52 PM IST
भोपाल में ठेला लेकर निकले सीएम शिवराज, मुख्यमंत्री को देखते ही छतों और बालकनी पर आ गए लोग, देखिए अनोखा Video

सार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए ठेले पर हाथ ठेला निकले। उन्होंने बच्चों के लिए तरह-तरह के खिलौने जुटा रखे थे। जिसने भी सीएम का यह अंदाज देखा वह देखता ही रह गया।

भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। समय-समय पर उनकी अनोखी तस्वीरें सामने आती रहती हैं। अब सीएम शिवराज राजधानी भोपाल में आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौना लेकर ठेला लेकर निकले। सीएम ने आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए जन-सहयोग से खिलौने जुटाने का अभियान शुरू किया है। जिसके तहत वह जनता के बीच हाथ ठेला लेकर बच्चों के लिए खिलौने जुटा रहे हैं।

सीएम के साथ मौजूद मंत्री और अफसर
दरअसल, मुख्यमंत्री मंगलवार शाम राजधानी के अशोका गार्डन इलाके के स्वामी विवेकानंद चौराहे पर ठेला लेकर पहुंचे थे। जहां उन्होंने ठेले पर बच्चों के लिए कई सारे खिलौने जमा किए हुए थे। इस दौरान सीएम के साथ इलाके के विधायक यानि चिकित्सा शिक्षामंत्री विश्वास सारंग भी साथ थे। इसके अलावा मुख्यमंत्री के निजी अफसर व सुरक्षा गार्ड भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री को देखते ही लोग अपनी छतों और बालकनी पर आ गए
बता दें कि जैसे ही लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन को बच्चों के खिलौने के साथ ठेला चलाते हुए देखा तो वह अपनी छतों और बालकनी पर आकर देखने लगे। वहीं कुछ लोगों ने अपने घरों और बाजार से खरीदकर सीएम को खिलौने भी दिए। सीएम ने अपने इस अभियान को 'एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी' नाम दिया है। जिसके तहत आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने और जरूरी चीजें जन-सहयोग से जुटा रहे हैं।

 अक्षय कुमार ने भी की मदद की पेशकश
सीएम शिवराज ने इस दौरान कहा-प्रिय भांजे, कुशाग्र और अव्यान अग्रवाल आपकी इस अमूल्य भेंट के लिए बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद! अब नन्हें हाथों ने यह बीड़ा उठा लिया है, तो मुझे विश्वास है कि मेरे किसी भी भांजे-भांजी का बचपन खिलौनों के अभाव में नहीं बीतेगा। मेरे बच्चों, हमेशा खुश रहो! मुख्यमंत्री के इस अभियान में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी सहयोग किया है। सीएम ने कहा-अक्षय जी, आप हमेशा ही सामाजिक और खासकर बच्चों से जुड़े कार्यों में बढ़चढ़कर सहयोग करते हैं। आपका हमें सदैव पुनीत कार्यों में सहयोग मिला है। आप, हम और सब मिलकर प्रयास करेंगे और मुझे विश्वास है कि बच्चों की उन्नति का यह पवित्र संकल्प भी सहज ही सिद्ध होगा।

सीएम के इस अभियान पर तेज हुई राजनीति
वहीं मुख्यमंत्री जैसी ही हाथ ठेला लेकर बच्चों के लिए खिलौने लेकर अभियान शुरूआत की तो इस पर भी राजनीति तेज हो गई है। सीएम से एक दिन पहले ही कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री और भोपाल के दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक मंत्री पीसी शर्मा ने भी ठेले पर खिलौने जमा कर बच्चों को बांटे। साथ राज्य सरकार पर इसको लेकर कमेंट्स भी किए।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सौतेली बेटी से बार-बार रेप, मां-बेटी का अश्लील वीडियो भी बनाया...अब आरोपी को डबल उम्रकैद
'टेररिस्ट ग्रुप का पैसा आपके खाते में आया है' इस डर में महिला Digital Arrest-29 लाख साफ