मध्य प्रदेश की ये महिला सिर्फ 200 रुपए में बन गई लखपति, रातोंरात पलटी ऐसी किस्मत की मजदूर से बनी मालकिन

Published : May 25, 2022, 08:29 AM IST
मध्य प्रदेश की ये महिला सिर्फ 200 रुपए में बन गई लखपति, रातोंरात पलटी ऐसी किस्मत की मजदूर से बनी मालकिन

सार

मध्य प्रदेश के पन्ना में एक महिला मजदूर की किस्मत हीरे की तरह चमक गई। रातोंरात सिर्फ 200 रुपए खर्च कर वह लखपत बन गई। क्योंकि उसे 2.08 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है।

पन्ना (मध्य प्रदेश). कहते हैं कब और कहां आपकी किस्मत चमक जाए यह कोई नहीं कह सकता है। कुछ ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के पन्ना से सामने आया है। जहां एक महिला को  2.08 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है, जिससे वह रातोंरात लखपति बन गई है। सिर्फ 200 रुपए में उसने खदान किराए से ली थी, जिसमें उसे 10 लाख रुपए का हीरा मिला है।

4×4 मीटर खदान में मिला बेशकीमती हीरा
दरअसल, लखपति बनने वाली यह महिला चमेली देवी है, जो पन्ना के इटवां कला में रहती है। महिला ने बताया कि 3 माह पहले 23 फरवरी को उसने  कृष्ण कल्याणपुर पट्टी की उथली हीरा खदान का पट्टा जारी कराया था। यह खदान 4×4 मीटर की थी, जिसके लिए उसने 200 रुपए दिए थे। जब मंगलवार को मैंने खदान से मिट्टी हटाई तो यह हीरा पड़ा मिला। हीरे मिलने की कुशी में पूरा परिवार जश्न मना रहा है। महिला ने कहा-कभी सोचा नहीं था कि इस तरह से मेरी किस्मत बदल जाएगी। अभी तक लोगों को हीरे मिलते सुना और देखा था। लेकिन जब मुझे हीरा मिला तो यकीन ही नहीं हुआ।

हीरे से मिले पैसे से नया घर बनाएगी चमेली बाई
महिला ने बताया कि 2.08 कैरेट का उज्ज्वल किस्म के इस हीरे को उसके पति को हीरा कार्यालय जाकर हीरा जमा करा दिया है। अधिकारियों का कहना है कि चमेली को हीरे की नीलामी होने के बाद पैसा मिलेगा।  इस हीरे को आगामी नीलामी में रखा जाएगा। जिसके बाद चमेली बाई को करीब 8 से 10 लाख रुपए मिलेंगे। चमेली ने बताया कि इससे मिलने वाले पैसे से वह प्लाट खरीदकर अपना घर बनाएंगी। क्योंकि वह 10 साल से पन्ना में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रह रही हैं। लेकिन अभी तक मकान नहीं बनवा पाई। इसी उद्देश्य को लेकर उन्होंने हीरा खदान का पट्‌टा लिया था। उन्हें हीरा मिल गया।
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी