भोपाल में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी : एक ही एड्रेस से आया ई-मेल, पुलिस और सुरक्षा एजेंसी अलर्ट

Published : May 13, 2022, 01:20 PM ISTUpdated : May 13, 2022, 02:18 PM IST
भोपाल में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी : एक ही एड्रेस से आया ई-मेल, पुलिस और सुरक्षा एजेंसी अलर्ट

सार

पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अब तक की जांच में कुछ भी नहीं पाया गया है। पुलिस हर तरह से अलर्ट है। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि ई-मेल मिलने के बाद से ही जांच चल रही है।

भोपाल : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में 10 से ज्यााद स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरे ई-मेल मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस की टीमें स्कूलों में जांच करने पहुंच गई हैं। जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, आनंद विहार, सागर पब्लिक स्कूल, ओरिएंटल स्कूल और सेंट जोसफ कोएड समेत 10 से ज्यादा स्कूल हैं। ये सभी स्कूल CBSE हैं और यहां टर्म-2 की परीक्षाएं चल रही हैं। 

कई स्कूलों को एक ही ई-मेल से धमकी
अब तक की जांच में किसी भी स्कूल में बम या कोई विस्फोटक नहीं पाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्‍सेना ने बताया कि कई स्कूलों को जो धमकी दी गई है, वो एक ही ई-मेल से आई है। क्राइम ब्रांच की टीमें जांच कर रही है। जो ई-मेल मिला है, उसका एड्रेस रशियन नाम से है। यह ई-मेल कहां से किया गया, इसका सोर्स क्या है, हर तरह की जानकारी पुलिस की टीम जुटा रही है। सभी स्कूलों में बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड की टीम पहुंची हुई है।

सुबह-सुबह 9 बजे आया ई-मेल
ACP सचिन अतुलकर ने जानकारी देते हुए बताया कि धमकी मिलने के बाद से ही सभी स्कूलों की जांच की गई लेकिन वहां कुछ भी नहीं मिला है। यह किसी की शरारत भी हो सकती है फिर भी हर एंगल की जांच की जा रही है। वहीं, भोपाल साइबर क्राइम के एसपी और राज्य में गूगल के नोडल ऑफिसर वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह 9 बजे के आसपास यह ईमेल मिला है। जिस मेल से यह धमकी आया है, गूगल से उसकी जानकारी मांगी गई है। आईपी एड्रेस मिलने के बाद सबकुछ साफ हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें-26/11 की बरसी से 13 दिन पहले मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट, पुलिस भी चौकन्नी

इसे भी पढ़ें-Shimla के Ridge Ground को बम से उड़ाने की धमकी, ओमिक्रॉन का बहाना कर पुलिस ने कराया खाली


 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी