जब PM Modi से पूरे परिवार के साथ मिले सिंधिया, तो सियासी गलियारों में हड़कंप, मुस्कुराती तस्वीर का क्या राज?

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने पूरे परिवार के साथ मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसके बाद सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चा होने लगी है। यूजर अपने हिसाब से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2022 5:24 AM IST / Updated: Mar 31 2022, 11:07 AM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजनीति के कद्दावर नेता और केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( jyotiraditya scindia) ने बुधवार शाम अपने पूरे परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) से मुलाकात की।  इस दौरान सिंधिया के साथ उनकी पत्नी  प्रियदर्शनी राजे, मां माधवी राजे और बेटे आर्यमन सिंधिया मौजूद थे। वहीं उनकी बेटी अनन्या सिंधिया साथ नहीं थीं। अब सोशल मीडिया पर इस मीटिंग को लेकर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-महाराजा का नया अंदाज: सिंधिया ने बीच सड़क लगाई झाड़ू, राजघराने में पहले ऐसा किसी ने नहीं किया, क्या हैं मायने

जूनियर सिंधिया को लॉन्च करने की है तैयारी...
सोशल मीडिया पर यूजर इस मुलाकात को लेकर कर रहे हैं कि कहीं सिंधिया अपने बेटे यानि जुनियर सिंधिया आर्यन को सियासत में लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इसलिए वह पूरे परिवार के साथ पीएम से मिलने के लिए पहुंचे थे। हालांकि अभी तक सिंधिया का इस मीटिंग को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। यह मुलाकात सियासी थी या निजी इसका पता आने वाले वक्त में चल ही जाएगा।

इसे भी पढ़ें-क्या सिंधिया बनने वाले हैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री! जैन मुनि ने की भविष्यवाणी, बोले-कुछ दिन में होगा बदलाव

बीजेपी में सिंधिया का लगातार बढ़ रहा ग्राफ
वहीं सियासी गलियारों में चर्चा होने लगी है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का कद लगातार बीजेपी में बढ़ता जा रहा है। वह अपने मंत्रालाय के साथ-साथ अपने संसदीय क्षेत्र और पूरे मध्य प्रदेश में सक्रिय हैं। वहीं कुछ लोग तो यह भी कहने लगे हैं कि सिंधिया आने वाले समय में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के दावेदार हो सकते हैं। एक संत की भविष्यवाणी के मुताबिक वह सीएम शिवराज की जगह प्रदेश की सत्ता संभालने वाले हैं। इसलिए उनकी राजनीति विरासत अब बेटे आर्यन संभालेंगे। लेकिन सवाल यह है कि क्या पीएम मोदी इसका सपोर्ट करेंगे। 

इसे भी पढ़ें-51 साल के हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, 4 हजार करोड़ के महल में रहता है परिवार, जानिए उनसे जुड़ी खास बातें

पीएम मोदी का बयान सिंधिया के लिए टेंशन वाला!
राजनीतिक विरासत को लेकर कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री ने बीजेपी सांसदों को संबोधित करते हुए एक कार्यक्रम के दौरान स्पष्ट कहा था कि कुछ सांसदों ने अपने बेटे और बेटियों के लिए चुनाव में टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने इसके लिए मना कर दिया। क्योंकि बीजेपी परिवारवाद के सख्त खिलाफ हैं। अब देखना होगा कि कैसे जूनियर सिंधिया सियासत में कदम रखते हैं। वहीं पिछले एक साल के अंदर जूनियर सिंधिया कई मौकों पर मध्य प्रदेश की जनता के बीच और पिता के साथ नजर आ चुके हैं। इस हिसाब से कहा जा रहा है कि आर्यमन सिंधिया की राजनीति में एंट्री बहुत जल्द हो सकती है। 


 

Share this article
click me!