5 साल का बच्चा नंगे पैर पिता के साथ 700 किमी के सफर पर निकल पड़ा, आखिर दर्द बयां भी किससे करें

लॉकडाउन का सबसे बुरा असर गरीब-बेसाहारा लोगों पर पड़ रहा है। काम धंधा बंद हो जाने के चलते भूखे मरने की नौबत आने पर लाखों मजदूर पलायन कर रहे हैं। जहां वह अपने छोटे-छोटो बच्चों को साथ लेकर नंगे पैर हजारों किलोमीटर के सपर पर पैदल निकल पड़े हैं। एक ऐसी ही बेबसी की तस्वीर मध्य प्रदेश से सामने आई है।
 

भोपाल. लॉकडाउन का सबसे बुरा असर गरीब-बेसाहारा लोगों पर पड़ रहा है। काम धंधा बंद हो जाने के चलते भूखे मरने की नौबत आने पर लाखों मजदूर पलायन कर रहे हैं। जहां वह अपने छोटे-छोटो बच्चों को साथ लेकर नंगे पैर हजारों किलोमीटर के सपर पर पैदल निकल पड़े हैं। एक ऐसी ही बेबसी की तस्वीर मध्य प्रदेश से सामने आई है।

 5 साल का बच्चा तपती दुपहरी में चल रहा नंगे पैर
दरअसल, मायूसी और बेबसी की यह तस्वीर राजधानी भोपाल की है। जहां मिस्त्री का काम करने वाले अविनाश दास अपनी पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ 700 किलोमीटर दूर अपने गांव छत्तीसगढ़ के मुंगेली गांव के लिए निकल पड़े हैं। मजदूर के आगे-आगे उनका एक पांच साल का बेटा हाथ में बाल्टी लिए छोटे-छोटे कदमों के साथ तपती दुपहरी में नंगे पैर चलता जा रहा है। जब कहीं थक जाता तो बैठ जाता और पानी पीकर फिर अपने सपर पर चल पड़ता।

Latest Videos

मजूदर की पत्नी ने बयां किया अपना दर्द
लॉकडाउन ने इस परिवार के सारी खुशियों को बिखेर दिया। मजदूर अविनाश की पत्नी बताती है कि हमने पुलिस थाने से लेकर नगर निगम के कई चक्कर काटे  लेकिन किसी ने कोई घर पहुंचाने की मदद नहीं की। तो ऐसे में हमने पैदल ही घर जाना उचित समझा। अगर यहां रहते तो हमारा पूरा परिवार भूखा ही मर जाता। सरकार तो सिर्फ अमीरों के लिए काम कर रही है, ना कि गरीबों की मदद, अगर वह हम लोगों की सहायता करती तो आज हम लोग पैदल नहीं चलते।

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024