गर्ल्स हॉस्टल पहुंचे CM शिवराज, बोले फोन कर मां बाप से कह दो चिंता न करें मामा जी सब ठीक कर देंगे

पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही है। इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता के हालात जानने और भोपाल का जायजा लेने के लिए रोज सड़कों पर घूम रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 30, 2020 3:30 PM IST / Updated: Mar 30 2020, 09:20 PM IST

भोपाल. पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही है। इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता के हालात जानने और भोपाल का जायजा लेने के लिए रोज सड़कों पर घूम रहे हैं।

जायजा लेने गर्ल्स हॉस्टल पहुंचे सीएम शिवराज
दरअसल, सीएम शिवराज सिंह सोमवार को राजधानी की आईटीआई गर्ल्स हॉस्टल का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने छात्रओं से बातचीत की। सीएम ने कहा-आप लोग लॉकडाउन का पालन करें। हम मिलकर लड़ेंगे और कोरोना को परास्त करेंगे। उन्होंने कहा- अपने घरवालों से भी इसका पालन करने का कह देना। बाकी किसी बात की चिंता नहीं करना घर पर मम्मी-पापा को फोन करके बता देना चिंता ना करें, यहां मामाजी हैं, बस कुछ दिनों की बात है सब ठीक हो जायेगा।

Latest Videos

सीएम ने कहा-लक्ष्मण रेखा का पालन करो
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जल्द ही इंदौर में स्थिति को नियंत्रित करें। चौहान ने लोगों से ‘लक्ष्मण रेखा’ का पालन करने का आग्रह किया। कहा पीएम की बात को सुनिए और उसका पालन करिए।

सफाईकर्मियों का हाथ जोड़कर किया था अभिवादन 
बता दें कि इससे पहले शिवराज सिंह शनिवार को दोपहर भोपाल शहर का जायजा लेने के लिए निकले थे। जहां उन्होंने प्रदेश के डॉक्टरों और  पुलिसकर्मियों की सराहना की थी। इस दौरान वह शहर के एक सब्जी मण्डी भी गए था जहां उन्होंने सब्जी और फल बेचने वालों से कोरोना से बचने की सलाह दी थी। इतना ही नहीं उन्होंने सफाईकर्मियों का हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया था और सावधानी बरतने की सलाह दी थी।

प्रदेश में 45 हुई मरीजों की संख्या, 4 की हुई मौत
बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 45 हो गई है। वहीं इससे 4 लोगों की मौत भी हुई है। इंदौर में 2 और उज्जैन में 2 लोगों ने दम तोड़ा, मरने वालों में एक महिला और 3 पुरुष शामिल हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts