नर्स की लापरवाही से तीन जगह से टूटा मां के 'जिगर' का हाथ, वो तड़पता है, दर्द मां को होता है

आंखों से आंसू निकाल देने वाला यह मामला मप्र के शिवपुरी के एक सरकारी हॉस्पिटल का है। यहां स्टाफ की लापरवाही से ऑपरेशन से जन्मे बच्चे के हाथ की तीन जगह से हड्ड टूट गईं। जानिए पूरा मामला..

शिवपुरी, मप्र. यह शर्मनाक मामला जिले के कोलारस सामुदायिक अस्पताल की लापरवाही से जुड़ा है। गुरुवार को यहां ऑपरेशन से जन्मे बच्चे के हाथ की तीन जगह से हड्डी टूट गई। शर्मनाक बात यह है कि हॉस्पिटल का स्टाफ अपनी गलती तक मानने को तैयार नहीं हुआ। बच्चे को दर्द से तड़पता देखकर उसे मां सहित एम्बुलेंस से जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया है। हालांकि जब मामला तूल पकड़ा, तब प्रबंधन ने जांच कराने का आश्वासन दिया।


जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय राखी को प्रसव पीड़ा होने पर गुरुवार सुबह 5 बजे कोलारस सामुदायिक अस्पताल लाया गया था। 7.30 बजे ऑपरेशन से राखी ने बच्चे को जन्म दिया। राखी के पिता मेहरबान सिंह ने बताया कि बच्चे को नर्स ने पलंग पर लेटाया था। बच्चा कुछ ज्यादा ही रो रहा था। जब गौर से देखा, तो उसका दाहिना हाथ टेड़ा-सा दिखाई पड़ा। उन्होंने फौरन एक नर्स को बुलाया। इसके बाद बच्चे को डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे। जब बच्चे का एक्सरे कराया गया, तब बच्चे के हाथ की हड्डी तीन जगह से टूटी दिखी। डॉ. ओपी शर्मा ने बच्चे के हाथ पर प्लास्टर चढ़ा दिया।

Latest Videos

बच्चे के परिजनों ने आरोप लगाया कि इसके लिए अस्पताल प्रबंधन जिम्मेदार है। सबसे शर्मनाक बात कि कोई जिम्मेदारी तक नहीं ले रहा। उधर, सिविल सर्जन डॉ. एमएल अग्रवाल ने कहा कि मामले की जांच कराकर लापरवाही करने वाले पर एक्शन होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी