फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन शुक्रवार को अचानक उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। फ्रांस को लेकर मुस्लिमों के गुस्से को देखते हुए किसी को खबर नहीं होने दी गई। लेनिन शनि मंदिर भी गए।
उज्जैन, मध्य प्रदेश. फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन शुक्रवार रात निजी दौरे पर इंदौर पहुंचे। इसी दौरान समय निकालकर वे उज्जैन भी गए। यहां उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए। उनके इस दौरे के बारे में किसी को खबर नहीं थी। हालांकि फ्रांस को लेकर मुस्लिमों के प्रदर्शन को देखते हुए मंदिर परिसर में कड़ी व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर मंदिर समिति ने लेनिन को बाबा महाकाल की तस्वीर भेंट की।
शनि मंदिर भी गए
मंदिर का गर्भगृह बंद होने से लेनिन ने नंदी हॉल से महाकालेश्वर के दर्शन किए। इस दौरान मंदिर के पुजारी रमण त्रिवेदी ने पूजा-अर्चना कराई। लेनिन के साथ उनकी पत्नी भी थीं। यहां से लेनिन दम्पती रामघाट और इंदौर स्थित प्राचीन शिव मंदिर भी पहुंचे। देर रात वे इंदौर के लिए रवाना हो गए। बता दें कि फ्रांस में आतंकी हमले के मुस्लिमों के लेकर की गई टिप्पणी से राजनीति गर्माई हुई है।
यह भी पढ़ें-
खतरनाक ड्राइविंग: मां खुश थी कि बेटा कुछ बनकर घर लौटेगा, इन दो लड़कियों ने खून के आंसू रुला दिए
फिल्मी स्टाइल में बाइक सवारों ने कार को घेरा, जैसे ही युवती ने विंडो खोली, कर दिया शूट
सोनू सूद की मदद से जैसे ही हुआ मासूम का ऑपरेशन, खुशी के साथ घरवालों को मिली शॉकिंग न्यूज