
भोपाल (मध्य प्रदेश). राजधानी भोपाल पुलिस ने एक ऐसी शातिल लड़की को गिरफ्तार किया है, जो कार वाले युवकों से लिफ्ट मागंकर लूटपाट करती थी। वह अपने अपने बॉयफ्रेंड और 4 बदमाशों को बुलाकार बीच रास्ते में वारदात को अंजाम देती थी। वह अब तक 100 से ज्यादा लोगों के साथ लूटपाट करके उनको अपना शिकार बना चुकी है। पूछताछ के दौरान उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
अपने बॉयफ्रेंड और 4 बदमाशों के साथ देती अंजाम
दरअसल, यह लिफ्ट के बाहने लूटपाट करने वाली इस लड़की का नाम अंजलि है। वह भोपाल के बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और सुनसान रास्तों पर मर्दों से लिफ्ट मांगती थी। जबकि कुछ दूर पर उसका प्रेमी और दोस्त खड़े रहते थे। पूछताछ के दौरान लड़की ने बताया कि वह ऐसी जगह पर खड़ी होती थी, जहां पर अंधेरा होता था। कार चालकों को कोई ना कोई बहाना बनकर उनको रोकती फिर आगे तक जाने का बोलकर छोड़ने को कहती। जैसे ही कार आगे बढ़ती तो वह अपने साथियों को बुला लेती थी। जो कार के पीछे लग जाते थे। फिर सभी के साथ मिलकर लूटपाट करे लग जाती।
ऐसे सामने आई लड़की असलियत
अंजलि के लिए शिकार हुए एक युवक अरुण राय ने रातीबड़ थाने में कुछ दिन पहले शिकायत दर्ज कराई थी। अरुण ने बताया था कि वह 27 मार्च को भदभदा के पास से कार से जा रहे थे, इसी दौरान उनसे एक लड़की ने उनसे लिफ्ट मांगी। इसके बाद सुनसान इलाके में पहुंचने पर कार के सामने कुछ लड़के आ गए और कार को रोकने का कहा। जैसे ही मैंने गाड़ी रोकी तो वह लड़की उनके पास चली गई। साथ ही लड़की और उसके साथियों ने मुझपर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस में शिकायत करने की धमकी देकर पैसे लूटे।
टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल से सीखा ये आईडिया
पुलिस पूछताछ में अंजलि ने बताया कि उसे लूटपाट करने का यह आईडिया टीवी पर आने वाले क्राइम पेट्रोल के जरिए आया था। जिसके बाद उसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर यह गिरोह बनाया था। वह 23 साल के आकाश लोधी, 28 साल के दीपक सिंह विष्ट, 19 साल के रितिक रैकवार, 25 साल के प्रिंस मालवीय और आकाश पंवार के साथ मिलकर इस तरह से लूटपाट करने लगी। अंजलि मूल रूप से भोपाल की रहने वाली है। उसके पिता की मौत हो चुकी है। वह 16 साल की उम्र से अपने भाई और मां के साथ बॉयफ्रेंड के संग रह रही है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।