सार

मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में तिहरे हत्याकांड की खबर सामने आई है। जहां दादी-पोते और बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। तीनों के शव बरी हालत में मिले हैं। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

उज्जैन, मध्य प्रदेश के धार्मिक नगरी उज्जैन से एक दिल दहला देने वाला ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। जहां धारदार हथियार से बदमाशों ने 74 साल की मां, उसके बेटे और पोते की बेरहमी से हत्या कर दी। महिला का शव घर में ही पलंग पेटी में मिला है तो वहीं पिता और बेटे की लाश घर से 28 किलोमीटर दूर चंबल नदी के पास झाड़ियों में मिले। इस ट्रिपल मर्डर के बाद जहां पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है तो वहीं इलाके में सनसनी फैल गई है।

पलंग पेटी के खुलते ही उड़ गए होश
दरअसल, पुलिस के अनुसार सोमवार देर रात इंगोरिया क्षेत्र में चम्बल नदी किनारे दो शव पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने रात को ही जाकर दोनों लाश बरामद की। इसके बाद जब इनकी पहचान की गई तो इनकी पहचान राजेश नागर और उनके बेटे पार्थ नागर के रूप में हुई। जो कि जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के हरि नगर में रहते थे। पुलिस मंगलवार सुबह उनके घर पहुंची। मकान पर ताला लगा था। लेकिन घर से बदबू आ रही थी। ताला तोड़ा तो लोगों ने अपन नाक बंद क ली। इसके बाद एक पलंग पेटी पर नजर गई, जब उसको खोला तो सबके होश उड़ गए। क्योंकि उसके अंदर 74 साल की महिला का शव पड़ा था। जिसकी पहचान बुजुर्ग महिला सरोजबाई के रुप में हुई जो कि पार्थ नागर की दादी और राजेश नागर की मां थीं।

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र में सांसे रोकने वाली घटना: ट्रेन को देख ट्रैक पर लेटा साधू, 10 डिब्बे ऊपर से गुजरे, खरोंच तक नहीं

ज्यादा किसी से बात नहीं करता था परिवार
मामले की जानकारी देते हुए एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि जांच के दौरान पड़ोस के लोगों से पूछाताछ की गई तो उन्होंने बताया कि परिवार के तीनों लोग ज्यादा किसी से बात नहीं करते थे। ना ही उनका किसी के घर उनका आना-जाना था। मृतक परिवार  ब्याज से रुपए देने का काम करता था। घर में दादी-बेटा और पोता रहते थे, जबकि राजेश नागर की पत्नी साथ नहीं रहती थी।

हाथ-पैर बांध लाश के ऊपर ढकी थी रजाई 
मामले की जांच के दौरान पड़ोस में  रहने वाले लोगों ने बताया कि पिछले पांच दिन से उन्होंने परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं देखा था। बस घर से बदबू आ रही थी। इसके बाद लोगों ने पुलिस को बुलाया और घर का ताला तुड़वाया। वहीं जब पलंग पेटी खुलवाई गई तो महिला के हाथ पैर बंधे हुए थे। साथ ही महिला की लाश रजाई से ढकी हुई थी। शव पर किसी धारदार हथियार के निशान मिले हैं।

यह भी पढ़ें-प्यार का दर्दनाक अंत: आशिक ने बेटे के सामने शादीशुदा गर्लफ्रेंड को घोंपे 16 बार चाकू, फिर बयां की शॉकिंग कहानी

हत्या के पीछे पुलिस बता रही ये वजह
अब एफएसएल टीम व तीन थाना क्षेत्रों की पुलिस एएसपी, सीएसपी सहित कई अधिकारी जांच में जुटे हुए है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वारदात के पीछे कहीं लूटपाट की वजह तो नहीं। हलांकि पुलिस कहना है कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि हत्या की वजह लूट नहीं है। क्योंकि घर से कुछ रुपए मिले हैं। वहीं  पुलिस को पूरा घर अस्त-व्यस्त मिला है, ऐसे लग रहा है जैसे हत्या करने वाले आरोपियों ने किसी दस्तावेज को खोजने की कोशिश की हो।