ग्वालियर में पकड़ाई विदेशी हेरोइनः पुलिस एक्शन में 2 तस्कर के पास से मिली 70 लाख रुपए की ड्रग्स

Published : Nov 21, 2022, 02:37 PM ISTUpdated : Nov 21, 2022, 04:12 PM IST
ग्वालियर में पकड़ाई विदेशी हेरोइनः पुलिस एक्शन में 2 तस्कर के पास से मिली 70 लाख रुपए की ड्रग्स

सार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाही करते हुए दो ड्रग्स तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। उनके पास से 70 लाख रुपए की कीमत का नशीला पदार्थ पकड़ा गया है। पुलिस पूछताछ कर उसके सोर्स का पता लगाने में जुटी है।

ग्वालियर (gwalior). मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से पुलिस की बड़ा सामने आई है। पुलिस ने इसको रविवार की रात अंजाम दिया है। इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी द्वारा आज यानि सोमवार के दिन दी। इसके साथ ही पुलिस आज इनको कोर्ट में पेश कर रिमांड में लेने की परमिशन लेगी। दरअसल पुलिस ने दो आरोपियों को लाखों की कीमत की ड्रग्स के साथ बरामद किया था। 

विदेशी ड्रग्स तस्करी की मिली जानकारी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बतााया कि उनको एक इंफॉर्मर से जानकारी मिली की दो लोगों द्वारा एक व्हाइट कार से ड्रग्स की तस्करी की जाएगी। इस सूचना पर कार्रवाही करते हुए पुलिस ने एक्शन प्लान बनाया और टोल नाकों और संदिग्ध जगहों पर पुलिस की गश्ती बढ़ा दी। इसके चलते इलाके के मुरार के एमएच चौराहे के पास दो संदिग्ध लोगों को उनकी कार रोककर जांच की। जिसके पास से पुलिस को 370 ग्राम के विदेशी हेरोइन के पैकेट मिले। पुलिस ने उनको तुरंत अरेस्ट कर लिया। 

दोनो के खिलाफ है क्रिमिनल रिकार्ड
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि आरोपियों की पहचान ग्वालियर निवासी विष्णु यादव व भिंड निवासी रामवीर सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बताया कि दोनो अपराधियों के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड NDPS के तहत  केस दर्ज किया गया है। जांच में पाया गया कि इन आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज है।

लाखों की है कीमत, पता लगाएंगे कहां से आई
पुलिस ने बताया कि ड्रग्स की किस्म विदेशी है। इसके साथ ही इसका कनेक्शन उत्तर प्रदेश के इटावा और मैनपुरी शहर से है। उन्होंने आगे बताया कि इसकी कीमत लगभग 70 लाख रुपए आंकी गई है, इसके साथ ही आरोपियों से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इसे मध्य प्रदेश में कहां से लाया  गया है और कहां कहां सप्लाई की जाना थी। इसके लिए उनको आज कोर्ट में पेश करने के बाद पूछताछ के लिए रिमांड में लिया जाएगा ताकि इनकी गैंग का पता लगाया जाएगा। पुलिस को अंदाजा है कि इंक्वायरी में कई अहम खुलासे हो सकते है। 

प्रदेश के ग्वालियर जिले में इतनी मात्रा में हेरोइन मिलने से पुलिस प्रशासन मे चिंता है  कि कहीं प्रदेश नशे का नया गढ़ ना बन जाए इसके साथ ही आए दिन नए ड्रग्स तस्करों का मिलना ग्वालियर जिले के लिए विचारणीय मामला बन गया है।

यह भी पढ़े- करोड़ों की हेरोइन के साथ मुंबई एरयपोर्ट पर पकड़ाया आरोपी, डीआरआई की कार्यवाही में हुआ चौकाने वाला खुलासा

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी