
ग्वालियर (मध्य प्रदेश). साल के आखिरी दिन हर कोई अपनों से माफी मांगता है कि अगर उससे कोई गलती हुई हो तो माफ करना। लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर से ऐसा शर्मनाक मामला सामने आया जो हर किसी को हिलाकर रख दिया। यहां एक कलयुगी नाबालिग बेटी अपने बॉयफ्रेंड के प्यार में इतना पागल हो गई की वो मां से नफरत करने लगी। इतना ही नहीं प्रेमी के साथ मिलकर उसने अपनी मां की हत्या कर दी। फिर दोनों रातभर लाश के साथ सोए भी।
बेटी ने मां मुंह दबाया तो उसके बॉयफ्रेंड ने मारे चाकू
दरअसल, दिल को झकझोर देने वाली ये घटना ग्वालियर के हजीरा स्थित गदाईपुरा की है। शनिवार देर रात 17 साल की बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां ममता कुशवाह (45) की हत्या कर दी। जहां बेटी ने मां मुंह दबाया तो उसके बॉयफ्रेंड ने शरीर पर जगह-जगह चाकू से हमला किया। दोनों पूरी रात लाश के पास ही सोए, सुबह होते ही भाग निकले। जांच में सामने आया है कि महिला की मौत तो दम घुटने से पहले ही चुकी थी, लेकिन फिर उसे चाकू मारते रहे।
खून से लिपटे कंबल से ढकी थी लाश
बता दें कि रातभर लड़का और लड़की लाश के साथ सोए और सुबह होते ही दोनों भाग गए। काफी देर होने के बाद घर में जब कोई हलचल नहीं हुई, जब मकान मालिक ने भी आवाज लगाई तभी किसी ने जवाब नहीं दिया। जबकि घर का दरवाजा खुला हुआ था। फिर वह अंदर गया तो बेड के नीचे खून से लिपटा कंबल पड़ा हुआ था। उसे हटाकर देखा तो उसके नीचे महिला का शव था। इसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने शव बरामद कर जांच पड़ताल शुरू की और घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लियाा। पुलिस ने बताया कि बेटी नाबालिग है। उसका प्रेमी सोनू 15 दिन पहले ही जेल से बाहर आया है,वह इसी नाबालिग से रेप करने के आरोप में जेल गया था।
प्यार में बाधा बनी मां से बेटी को इस कदर करने लगी थी नफरत
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मां उसकी नाबालिग बेटी के प्यार में बांधा बन रही थी। क्योंकि महिला बेटी को उसके प्रेमी से मिलने के लिए रोक-टोक करती थी। इसके बावजूद भी दोनों मिलते थे। इसलिए बेटी और उसका प्रेमी मां को पहले तो डराना चाहते थे। लेकिन मां डरी नहीं, तो उसको मारने का प्लान बना लिया। बेटी ने मां का मुंह बंद कर दिया और प्रेमी ने गला दबाया। इसके बाद आरोपियों ने चाकू से कई वार कर मौत की नींद सुला दिया।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।