मप्र के हाईप्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में जांच से पीछे हटे SIT चीफ

मध्य प्रदेश के राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में भूचाल लाने वाले हाईप्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में नया विवाद सामने आया है। इसकी जांच के लिए SIT गठित की गई थी। लेकिन 20 घंटे बाद ही इसके चीफ को बदलना पड़ा है। जानिए ऐसा क्या हुआ?

Asianet News Hindi | Published : Sep 24, 2019 12:18 PM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश के हाईप्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में नया विवाद सामने आया है। इसकी जांच के लिए SIT गठित की गई थी। इसका चीफ डी श्रीनिवास वर्मा को बनाया गया था। लेकिन 20 घंटे बाद ही उन्हें बदलकर नया चीफ बना दिया गया है। अब इसकी जिम्मेदारी एडीजी इंटेलिजेंस संजीव शमी संभालेंगे। उनकी टीम में इंदौर की एसएसपी रुचिवर्द्धन मिश्रा भी रहेंगी।

Latest Videos

यह भी पढ़ें

नेता हों या IAS-IPS बड़ी आसानी से फांस लेती थी यह 'बला'

लेट नाइट पार्टियों की शौकीन ये महिलाएं, मंत्री-IAS के 90 आपत्तिजनक वीडियो बनाकर कमाए 15 करोड़

हनी ट्रैपिंग: जानिए कितने मंत्रियों के अलावा IAS और IPS इनके मोहजाल में फंसे हुए थे

वर्मा ने खींचे हाथ..
सोमवार शाम डीजीपी ने SIT गठित करके इसका चीफ श्रीनिवास वर्मा को बनाया था। बताते हैं कि वर्मा ने खुद जांच करने से इनकार कर दिया था। इस टीम में एसपी, एएसपी, सीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के 12  अधिकारी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि 18 सितंबर को इंदौर नगर निगम के इंजीनियर हरभजन सिंह ने पुलिस में उन्हें ब्लैकमेल किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद ATS ने इंदौर और भोपाल से इन महिलाओं को पकड़कर एक संगठित गैंग का पर्दाफाश किया था। माना जा रहा है कि इन महिलाओं के टार्गेट पर प्रदेश सरकार के कुछ मंत्री और विधायक भी थे। ये महिलाएं नेताओं-अफसरों और उद्योगपतियों को ही फासंती थीं। ये पूर्व राज्यपाल, पूर्व सीएम और पूर्व सांसद से लेकर कई मंत्रियों को ब्लैकमेल कर चुकी थीं। हालांकि जिस इंजीनियर ने इस गैंग की शिकायत की थी, वो पहले खुद इन महिलाओं की मदद करता रहा। कहा जा रहा है कि हरभजन ने गैंग की सरगना को कई सरकारी ठेके दिलाए।

हनी ट्रैप केस : इन महिलाओं ने अपने ऐशो-आराम के लिए अफसर हों या नेता, सबको फंसाया

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान