मुंबई तक पहुंची 'हनी ट्रेप,' की कहानी, जल्द सामने होगा पीछे का पूरा सच

मध्य प्रदेश के बहुचचिर्त हनी ट्रेन केस पर एक हिंदी फीचर फिल्म का ऐलान किया गया है। यह फिल्म अक्षय प्रोडक्शन बनाने जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 7, 2019 1:14 PM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश के सियासी और प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचाने वाले हनी ट्रेप केस पर बहुत जल्द आपको एक फीचर फिल्म देखने का मिलेगी। अक्षय प्रोडक्शन ने इस विषय पर फिल्म बनाने का ऐलान किया है। सोमवार को प्रोडक्शन कंपनी के हेड अक्षय कोठी ने मीडिया से चर्चा के दौरान इस बारे में बताया। गोठी ने कहा कि इस हनी ट्रेप केस के बारे में हर कोई जानना चाहता है। इसे लेकर फिल्म इंडस्ट्रीज में भी चर्चाएं हैं। उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म सच्चाई को उजागर करेगी। गोठी ने कहा कि इस विषय पर रिसर्च वर्क चल रहा है। उन्होंने कहा कि हनी ट्रेप या मोहपाश में फंसने और फंसाने का क्रम बहुत पुराना है। विषकन्या और उनसे भी पहले ऐसी अप्सराओं का उल्लेख इतिहास में मिलता है। देवर्षि और महर्षि की तपस्या भंग करने के लिए उर्वशी और मेनका जैसी अप्सराओं का इस्तेमाल किया जाना भी उल्लेखित है। 


भोपाल और इंदौर में हुए हनीट्रैप कांड के बारे में रिसर्च टीम लगातार फॉलो कर रही है। इसके बाद स्क्रिप्ट और कहानी को दिलचस्प बनाते हुए फिल्म निर्माण किया जाएगा। इस फिल्म में कई किरदार होंगे जिनमें से कुछ स्थानीय और कुछ मुंबई के पेशेवर कलाकारों को शामिल किया जाएगा।  गोठी ने बताया कि उनका प्रोडक्शन 'हेलमेट' टाइटल से भी एक फिल्म बनाने जा रहा है। इसका मकसद ट्रैफिक को लेकर जागरुकता लाना है। यह एक उद्देश्यपूर्ण फिल्म होगी। इसे स्कूल-कॉलेजों में भी दिखाने पर सहमति बनी है। हेलमेट भोपाल के धरम भोपाली ने लिखी है। दोनों फिल्मों की शूटिंग मुंबई के अलावा भोपाल और इंदौर में भी होगी।

Latest Videos

 

यह भी पढ़ें

हनी ट्रेप केस: बदनामी के भय से केस को भटकाने में लगे हैं अफसर

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
ऐसा क्या बोल गए अमित शाह जो भड़क उठा बांग्लादेश, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!