पत्नी से ज्यादा प्यारे थे पति को 100 रुपए, ना सुनते ही एक झटके में उतार दिया मौत के घाट

Published : Dec 19, 2019, 06:32 PM IST
पत्नी से ज्यादा प्यारे थे पति को 100 रुपए, ना सुनते ही एक झटके में उतार दिया मौत के घाट

सार

मध्य प्रदेश में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति ने महज 100 रुपए के लिए अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

इंदौर (मध्य प्रदेश). जिंदगीभर साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले पति-पत्नी आजकल जरा-जरा सी बात पर मौत के घाट उतार देते हैं। ऐसा दिल दहला देने वाला मामला मध्य प्रदेश में सामने आया है। जहां एक युवक ने महज 100 रुपए के लिए अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

एक झटके में पत्नी को उतार दिया मौत के घाट
दरअसल, हैरान कर देने वाला ये मामला मंगलवार को इंदौर शहर के खजराना इलाके में सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी को इसलिए मार डाला कि उसने उसको शराब पीने के लिए 100 रुपए देने से इंकार कर दिया था। गुस्से में आए युवक ने तैश में आकर महिला का गला घोंट दिया। 

शादी के 5 साल बाद ही सब खत्म हो गया
इंदौर शहर एसआई शिवकुमार मिश्रा ने बताया, मृतक महिला मंजू की शादी आरोपी विक्रम के साथ 5 साल पहले हुई थी। जहां आरोपी को रोज शराब पीने की लत थी। वह कोई कामकाज भी नहीं करता था, आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता था। जबकि उसको एक 2 साल का बेटा भी है। 

रात 12 बजे फर्श पर पड़ी थी बहन
मृतका के भाई संदीप ने पुलिस को बताया, उसकी बहन और जीजा में रोज लड़ाई होती थी। वह मंगलवार के दिन भी दोनों को समझाकर आया था। लेकिन मैं मंजू के घर पर अपना पर्स भूलकर आ गया था। जिसको लेने के लिए मैं रात 12 बजे वहां गया तो वह बहन फर्श पर मृत पड़ी थी।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले