कमलनाथ ने जन्मदिन पर काटा हनुमानजी की तस्वीर लगा केक, मचा बवाल...सीएम शिवराज बोले-ये बगुला भगत

Published : Nov 17, 2022, 11:46 AM IST
 कमलनाथ ने जन्मदिन पर काटा हनुमानजी की तस्वीर लगा केक, मचा बवाल...सीएम शिवराज बोले-ये बगुला भगत

सार

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के केक काटने पर बवाल मच गया है। बीजेपी ने इसे लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, वहीं सीएम शिवराज ने कहा-कांग्रेसी बगुला भगत हैं और उन्हें भगवान की भक्ति से कोई लेना-देना नहीं है।

भोपाल. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने जन्मदिन पर केक क्या काटा पूरे प्रदेश में सियासत गरमा गई। बीजेपी से लेकर जनत तक ने उनका विरोध किया। दरअसल, कमलनाथ ने अपना बर्थड़े केक  मंदिर के आकार का काटा और उस पर भगवान हनुमान की तस्वीर लगी हुई थी। बस इसी को लेकर उनका जबरदस्त विरोध हो रहा है। भाजपा ने इसे लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि यह  हिंदू की आस्था के साथ खिलवाड़ है और इससे हम हिंदुओं का अपमान किया है।

कमलनाथ का पूरा केक मंदिर के आकार का...भगवा झंडा भी लगा था
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अपने गृह जिले छिंदवाड़ा के शिकारपुर में बुधवार को अपने जन्मदिन से पहले केक काटा था। इस केक को एक मंदिर की तरह बनाया गया था। जो दिखने में एकदम मंदिर लग रहा था। इसके ऊपरी हिस्से पर एक भगवा रंग का झंडा भी दिखाया था। साथ ही उस पर हनुमानजी की तस्वीर लगा रखी थी। जिसको लेकर भाजपा ने कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है।

हनुमानजी वाले केक का वीडियो वायरल
कमलनाथ के जरिए मंदिर की तरह दिखने वाला केक काटने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि केक काटने और जश्न मनाने का यह वीडियो को किसी और ने नहीं बल्कि कांग्रेस के जिला जिलाध्यक्ष ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसको लेकर भाजपा ने आड़े हाथ ले लिया। 

सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेसी बगुला भगत हैं....
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा-कांग्रेसियों का भगवान की भक्ति से कोई लेना-देना ही नहीं है, यह बगुला भगत हैं। इनकी पार्टी कभी श्रीराम मंदिर का विरोध करती थी। आप केक पर बना हनुमान जी रहे हैं और फिर केक काट भी रहे हैं। यह सनातन परंपरा और हिंदू धर्म का अपमान है, जिसको यह समाज स्वीकार नहीं करेगा।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ये है धर्मेंद्र का असली फैन: बर्थडे पर भोपाल में पूरे दिन फ्री चला रहे ऑटो
मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर