बड़ी खबर: MP के जबलपुर में Air India की फ्लाइट लैंडिग से पहले ही फिसली, विमान में सवार थे 54 यात्री

मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां डुमना एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की दिल्ली जबलपुर फ्लाइट लैंड होने से पहले ही रनवे पर फिसल गई। इस दौरान विमान में 54 यात्री सवार थे।

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां डुमना एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की दिल्ली जबलपुर फ्लाइट लैंड होने से पहले ही रनवे पर फिसल गई। इस दौरान विमान में 54 यात्री सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही फौरन फायर टीम पहुंची सब काबू में कर लिया। फिलहाल हवाई अड्डा बंद कर दिया गया है। गनीमत रही कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई और सभी को सुरक्षित फ्लाइट से बाहर निकाल लिया गया

 हवाई पट्टी पर उतरते वक्त पायलट खो बैठा नियंत्रण
दरअसल, यह घटना शनिवार दोपहर 1.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जहां दिल्ली से जबलपुर आने वाली Alliance Air ATR72-600 डुमना एयरपोर्ट पर लैंडिंग करे वाली थी, इसी दौरान फ्लाइट हवाई पट्टी पर उतरते वक्त पायलट ने नियंत्रण खो दिया और विमान रनवे से फिसल गया। हालांकि बाद में तुरंत अपनी सूझबूझ से पायलट ने विमान को फिर नियंत्रण में लाया और लैंडिग कराई। बताया जा रहा है कि हादसे की वजह से विमान में सवार यात्री भी डरे हुए हैं।

Latest Videos

पूरे एयरपोर्ट को किया गया सील
 फिलहाल घटनास्थल को एयरपोर्ट प्रशासन आसपास के इलाके को सील कर दिया है। वहीं सभी यात्रियों को उतारकर लाउंज में पहुंचाया गया है। सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। शुरूआती जांच में सामने आया है कि विमान के लैंडिंग गियर और विंग को नुकसान पहुंचा है।

प्रशासन ने दिए जांच के सख्त आदेश
विमान के इस तरह से फिसलने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं इसको लेकर प्रशासन में हड़कंप मच गया है, अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आखिर यह हादसा किस वजह से हुआ। वहीं इस हादसे की वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं शुरुआती विमान के अगले हिस्से में लगे लैंडिंग फ्रंट व्हील बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!