मध्य प्रदेश में अब सब कुछ पहले की तरह हुआ: कोरोना की सभी पाबंदियां हटाईं, लेकिन अभी एक नियम है लागू

मध्य प्रदेश में भी शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत सिर्फ नाइट कर्फ्यू को छोड़कर प्रदेश में गलाई गईं सारी पांबदियां हटा दी गई हैं। इतना ही नहीं इसे तत्काल से लागू करने के लिए सरकार इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2022 4:36 AM IST / Updated: Feb 12 2022, 10:15 AM IST


भोपाल (मध्य प्रदेश). पिछले कुछ दिन से देशभर में कोरोना के मामले बहुत ही कम देखने को मिल रहे हैं। अब तो ऐसा लगने लगा की महामारी की तीसरी लहर खत्म हो गयई है। तभी तो कई राज्य सरकारों ने प्रतिबंध हटा दिए हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश में भी शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत सिर्फ नाइट कर्फ्यू को छोड़कर प्रदेश में गलाई गईं सारी पांबदियां हटा दी गई हैं। इतना ही नहीं इसे तत्काल से लागू करने के लिए सरकार इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं।

विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद लिया गया फैसला
दरअसल, प्रदेश में शुक्रवार शाम कोविड समीझा की बैठक हुई। जिसमें  चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श करने के बाद यह फैसला किया गया कि अब राज्य में कोरोना संक्रमण की चाल धीमी पड़ गई है, इसलिए नाइट कर्फ्यू को छोड़कर कोरोना को काबू में करने के लिए लगाए गए  सारे प्रतिबंध हटा दिए जां। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-आज से फिर School जाएंगे बच्चे: जानिए किन राज्‍यों में खुले रहे स्कूल, तो किन स्टेट में अभी भी बंद, देखिए लिस्ट

अब सब कुछ पहले की तरह हुआ
बता दें कि अब स्कूल कॉलेज पहले की तरह पूरी क्षमता से खुल सकेंगे। इसके अलावा राज्य में सामाजिक, व्यावसायिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक, मनोरंजन, खेलकूद और मेले जैसे आयोजन पूरी क्षमता से होंगे। अब बाजार को बंद करने का भी कोई समन निर्धारित नहीं किया गया है। वहीं अब पूर्व की भांति नियम प्रक्रिया के तहत जेल में परिजन मुलाकात कर सकेंगे। वर्तमान हालात को देखते हुए सरकार ने सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं।

देखिए प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में #Corona के 2,612 नए केस आए हैं। जबकि 5,995 लोग ठीक हुए हैं। वहीं प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 3.49% और रिकवरी रेट 95.40% है। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 26,179 हैं और पिछले 24 घंटे में 74,819 टेस्ट हुए हैं। 

यह भी पढ़ें-Corona Virus: काबू में आई संक्रमण की तीसरी लहर; नए केस 50 हजार पर आए, रिकवरी भी 97.37% हुई

सीएम शिवराज ने लोगों से की बस एक ही अपील
वहीं राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहाने राज्य के लोगों से अपील करते हुए कहा- नागरिकों से अपील है कि मास्क का उपयोग और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन अवश्य करें। ध्यान रखें महामारी का संक्रमण पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है इसलिए रात्रिकालीन कर्फ़्यू 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। सभी से निवेदन है कि वह अपनी सुरक्षा के लिए कोविड नियमों का पालन करें।

  यह  भी पढ़ें-हरियाणा में 5 हजार से ज्यादा टीचर को नहीं लगी वैक्सीन की एक भी डोज, फिर भी कल से खुल रहे 10वीं-12वीं के स्कूल

यह  भी पढ़ें-कोरोना की तीसरी लहर के बीच बिहार में 12वीं की परीक्षा आज से शुरू: लेकिन इस बार बहुत कुछ अलग, पढ़िए गाइडलाइन

Share this article
click me!

Latest Videos

Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh