मध्य प्रदेश में भी शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत सिर्फ नाइट कर्फ्यू को छोड़कर प्रदेश में गलाई गईं सारी पांबदियां हटा दी गई हैं। इतना ही नहीं इसे तत्काल से लागू करने के लिए सरकार इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं।
भोपाल (मध्य प्रदेश). पिछले कुछ दिन से देशभर में कोरोना के मामले बहुत ही कम देखने को मिल रहे हैं। अब तो ऐसा लगने लगा की महामारी की तीसरी लहर खत्म हो गयई है। तभी तो कई राज्य सरकारों ने प्रतिबंध हटा दिए हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश में भी शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत सिर्फ नाइट कर्फ्यू को छोड़कर प्रदेश में गलाई गईं सारी पांबदियां हटा दी गई हैं। इतना ही नहीं इसे तत्काल से लागू करने के लिए सरकार इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं।
विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद लिया गया फैसला
दरअसल, प्रदेश में शुक्रवार शाम कोविड समीझा की बैठक हुई। जिसमें चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श करने के बाद यह फैसला किया गया कि अब राज्य में कोरोना संक्रमण की चाल धीमी पड़ गई है, इसलिए नाइट कर्फ्यू को छोड़कर कोरोना को काबू में करने के लिए लगाए गए सारे प्रतिबंध हटा दिए जां।
अब सब कुछ पहले की तरह हुआ
बता दें कि अब स्कूल कॉलेज पहले की तरह पूरी क्षमता से खुल सकेंगे। इसके अलावा राज्य में सामाजिक, व्यावसायिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक, मनोरंजन, खेलकूद और मेले जैसे आयोजन पूरी क्षमता से होंगे। अब बाजार को बंद करने का भी कोई समन निर्धारित नहीं किया गया है। वहीं अब पूर्व की भांति नियम प्रक्रिया के तहत जेल में परिजन मुलाकात कर सकेंगे। वर्तमान हालात को देखते हुए सरकार ने सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं।
देखिए प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में #Corona के 2,612 नए केस आए हैं। जबकि 5,995 लोग ठीक हुए हैं। वहीं प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 3.49% और रिकवरी रेट 95.40% है। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 26,179 हैं और पिछले 24 घंटे में 74,819 टेस्ट हुए हैं।
सीएम शिवराज ने लोगों से की बस एक ही अपील
वहीं राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहाने राज्य के लोगों से अपील करते हुए कहा- नागरिकों से अपील है कि मास्क का उपयोग और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन अवश्य करें। ध्यान रखें महामारी का संक्रमण पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है इसलिए रात्रिकालीन कर्फ़्यू 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। सभी से निवेदन है कि वह अपनी सुरक्षा के लिए कोविड नियमों का पालन करें।