ये क्या बोल गईं शिवराज सरकार की महिला मंत्री, कहा-हम जिस कलेक्टर को कहेंगे वो हमें सीट जिता देगा...

Published : Sep 17, 2020, 05:23 PM IST
ये क्या बोल गईं शिवराज सरकार की महिला मंत्री, कहा-हम जिस कलेक्टर को कहेंगे वो हमें सीट जिता देगा...

सार

मध्य प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर यहां के नेताओं की जुबानी जंग तेज हो गई है। शिवराज सरकार में महिला मंत्री इमरती देवी ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा-हम जिस भी अफसर कलेक्टर को फोन करेंगे वह हमको चुनाव जितवा देगा।

ग्वालियर. मध्य प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर यहां के नेताओं की जुबानी जंग तेज हो गई है। चुनाव की औपचारिक घोषणा भले ही ना हो लेकिन सियासी घमासान और बयानबाजी जारी है। इसी बीच शिवराज सरकार में महिला मंत्री इमरती देवी ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा-हम जिस भी अफसर कलेक्टर को फोन करेंगे वह हमको चुनाव जितवा देगा।

मीडिया में वायरल हुआ महिला मंत्री का बयान
दरअसल, मंत्री इमरती देवी ने यह बयान बुधवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दिया है। जहां वह अपने प्रत्याशी के लिए प्रचार करने के लिए गईं थीं। जैसे ही उनका यह बयान मीडिया में आया तो कांग्रेस ने कहा-भाजपा के सभी नेता चुनाव जीतने के लिए सारी हदें पार कर रहे हैं, इमरती देवी की शिकायत चुनाव आयोग में की जाएगी।

कांग्रेस मंत्री की करेगी चुनाव आयोग में शिकायत
जब इमरती देवी का यह बयान मीडिया में आया तो वह दूसरे ही दिन गुरुवार को अपने इस बयान से पलट गईं। कहने लगीं कि अभी ना तो चुनाव की तारीख की घोषणा हुई है और ना ही  आचार संहिता लगी है। हमारी पार्टी तो विकास के नाम पर ही चुनाव जीतेगी। हमे हमारी प्रदेश की जनता पर पूरा भरोसा हो कि वह उसको ही अपना नेता चुनेगी जिसने काम किया है।

क्या कहा था इमरती देवी ने
अपने प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने गईं इमरती देवी ने कहा था कि हमको सरकार बचाने के लिए सिर्फ 8 सीटें ही चाहिए। लेकिन कांग्रेस को सरकार में वापसी करने के लिए 27 सीटें जीतना पड़ेंगी। कभी ऐसा हो सकता है कि कांग्रेस पूरी सीटें जीत जाए और सत्ताधारी पार्टी हाथ पर हाथ रखे बैठी रहेगी। हमारी सरकार में इतना दम है कि वह जिस कलेक्टर को फोन करे वह उसको सीट जिता देगा।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं