अगर आप हबीबगंज स्टेशन जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। पीएम मोदी के कार्यक्रम के लि प्लेटफार्म नंबर- 1 और एयरकोर्स पर मंच तैयार किया जा रहा है। इसके चलते शनिवार से प्लेटफार्म नंबर-1 पूरी तरह से बंद हो जाएगा। यहां से न तो किसी की एंट्री होगी और न ही कोई ट्रेन इस प्लेटफॉर्म पर खड़ी होगी।
भोपाल : मध्यप्रदेश (madhya pradesh) का हबीबगंज (habibganj) रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस इस स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। अगर आप स्टेशन जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। पीएम मोदी के कार्यक्रम के लि प्लेटफार्म नंबर- 1 और एयरकोर्स पर मंच तैयार किया जा रहा है। इसके चलते शनिवार से प्लेटफार्म नंबर-1 पूरी तरह से बंद हो जाएगा। यहां से न तो किसी की एंट्री होगी और न ही कोई ट्रेन इस प्लेटफॉर्म पर खड़ी होगी।
15 नवंबर तक रहेगी व्यवस्था
रेलवे (railway) ने अगले तीन दिन तक प्लेफार्म एक पर आने वाली सभी ट्रेन के प्लेटफार्म में भी बदलाव किया है। यह व्यवस्था शनिवार यानी 13 नवंबर से 15 नवंबर रहेगी। हबीबगंज स्टेशन पर जाने वाले यात्री प्लेटफार्म नंबर-5 का उपयोग कर सकेंगे। इन तीन दिनों तक पार्किंग की सुविधा भी प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर ही की जा सकेगी। प्लेटफॉर्म नंबर-5 ISBT की ओर से यात्री जा सकेंगे। एंट्री गेट के अलावा पुराने निर्माण कार्यालय कैंपस में भी पार्किंग की सुविधा उपलब्ध रहेगा।
इन ट्रेन के स्टॉपेज में बदलाव
इसे भी पढ़ें-42 साल में इतना बदल गया हबीबगंज रेलवे स्टेशन, वर्ल्ड क्लास की फैसेलिटी, खूबसूरती ऐसी की देखते रह जाएंगे..
इसे भी पढ़ें-Habibganj रेलवे स्टेशन का नाम कैसे पड़ा हबीबगंज, कब हुई थी इसकी स्थापना..जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी