प्रॉपर्टी डीलर के परिजन के कहना है कि पत्नी आरती हमेशा उसे ताना मारती और कहती कि तू मर जा तो मैं दूसरी शादी कर लूंगी। 10 मार्च को उसने तलाक का नोटिस भी भेजा था, जिसमें आरोप लगाया था कि उसका पति बेटा पैदा करने के लिए उसके साथ मारपीट करता है जबकि ऐसा कुछ नहीं था।
भोपाल : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक प्रॉपर्टी डीलर ने फांसी लगाकर जान दे दी। कोलार के रहने वाले 36 साल के प्रॉपर्टी डीलर विनय रजक का शव बुधवार को घर में फंदे से लटकता मिला। सुसाइड से पहले उन्होंने अपनी फैमिली के साथ एक वीडियो और सुसाइड नोट शेयर किया है। जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी आरती कुशवाहा, ससुर गणेश सिंह कुशवाह, सास शशि कुशवाह, साला अवनीश कुशवाह और बुआ ममता सिंह को बताया है। इस सुसाइड नोट और वीडियो के बाद कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं।
सुसाइड नोट में क्या लिखा
मैं जीना चाहता था लेकिन मेरी पत्नी, सास-ससुर और साले ने मुझे जीने नहीं दिया। मुझे आत्महत्या के लिए उकसाया। मुझे हर तरह से प्रताड़ित किया। मुझ पर छोटी जाति का होने का आरोप भी लगाया। मेरी पत्नी आरती जिसको मैंने दिलो-जान से चाहा, जिससे लव मैरिज की थी। आज वह मुझे धोखा देकर मेरे घर से बहुत सारा सामान और गहने ले जा चुकी है। 2013 में भी वह गहने लेकर चली गई थी। उसने मुझसे झूठ बोला। ससुर गणेश सिंह कुशवाह जाति का नाम लेकर बोलता है कि तुमने हमारे 30 साल तक जूते नहीं उठाए। मुझे जाति के नाम पर कलंकित किया। मैंने 14 साल पहले लव मैरिज की थी जिसका बदला मुझसे अब लिया जा रहा है। सास-ससुर मुझे धमकी दी कि तुझे कहीं का नहीं छोड़ेंगे। तूने हमारी जाति पर कलंक लगाया है।
मुझे मारा गया, पीटा गया, काटा गया, नोंचा गया
सुसाइड नोट में आगे लिखा है- मेरी पत्नी मुझे दो सालों से हर दिन प्रताड़ित कर रही थी। मुझे मारा गया, पीटा गया, काटा गया, नोंचा गया लेकिन मैंने कभी डर से किसी को बताया नहीं। मेरे ससुर ने भी मुझ पर कई बार हाथ उठाए। सास-ससुर,साला और मेरी पत्नी इन लोगों ने मिलकर मुझे कई बार प्रताड़ित किया। मेरी दोनों फूल सी बच्चियों से दूर कर दिया। मैंने हमेशा इनकी सुख-दुख में मदद की लेकिन मेरी पत्नी अपने माता-पिता के कहने पर बोलती है कि तू आत्महत्या कर ले, तू मर जा। मैंने हमेशा अपनी पत्नी को अच्छा रखना चाहा पर मैं शायद गलत था। मुझे नहीं मालूम था कि जो लड़की अपने माता-पिता को धोखा दे सकती है। वह मुझे भी एक दिन धोखा दे देगी।
मुझे इंसाफ नहीं मिला तो भटकती रहेगी आत्मा
प्रॉपर्टी डीलर ने अपने आखिरी मैसेज में आगे लिखा- मैंने आरती को बहुत आगे ले जाने की कोशिश की। गाड़ी सिखाई, ब्यूटी पार्लर का कोर्स करवाया, शायद यही गलतियां मुझपर भारी पड़ रही हैं। इनका पूरा खानदान ही खराब है। 14 साल शादी के हो चुके हैं, मेरी भी उम्र इतनी हो गई है अब मैं क्या करूं, मेरी दूसरी शादी करने की हिम्मत नहीं है। मैंने कभी जीवन में ऐसा नहीं सोचा कि मैं दूसरी शादी कर लूंगा। इन लोगों के कारण मुझे आत्महत्या करना पड़ रहा है। यह मेरा आखिरी मैसेज है। मुझे इंसाफ चाहिए। मुझे इंसाफ जरूर दिलवाना, क्या गरीबों की सुनवाई नहीं है। यह लोग पैसे वाले हैं कुछ भी कर सकते हैं। अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला, तो मेरी आत्मा भटकती रहेगी।
पहले भी सुसाइड की कोशिश
विनय के परिजन ने बताया कि 14 साल पहले विनय ने ब्यूटीशियन आरती कुशवाह से लव मैरिज की थी। पत्नी के व्यवहार के कारण ही वह परिवार से भी अलग रहने लगा था। आठ साल तक उनके रिश्ते ठीक थे लेकिन फिर अचानक से काफी कुछ बदल गया। उनकी दो बेटियां भी हैं। कुछ साल पहले उनके बीच काफी झगड़े होने लगे। वह घर पर कुछ भी नहीं बताता था। परिजन ने बताया कि पहले भी उसने सुसाइड की कोशिश की थी। इसी साल 13 जनवरी को आरती अपनी दोनों बेटियों के साथ उसे छोड़ मायके चली गई थी। तब उसने आत्महत्या का प्रयास किया था। लेकिन पड़ोसियों ने उसे बचा लिया था। पिछले कई दिनों से आरती बेटियों से बात भी नहीं करने दे रही थी, इस कारण से वह काफी तनाव में था।
इसे भी पढ़ें-जानू, सिर्फ तुमसे प्यार किया, तुम्हारे लिए सौ बार मर जाऊंगा, ऐसा किसी के साथ न करना, मौत से पहले पति का दर्द
इसे भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में B.Tech पति ने बीवी खुश रहे इसलिए कर ली आत्महत्या, कहा-तुम उस क्वालिटी वाले से कर लो दूसरी शादी