अलग अंदाज में CM शिवराज: जनता के बीच कह दी ऐसी बात कि लगे ठहाके और बजीं तालियां, लोग बोले-जय हो मामाजी

Published : Sep 22, 2021, 06:41 PM ISTUpdated : Sep 22, 2021, 06:45 PM IST
अलग अंदाज में CM शिवराज: जनता के बीच कह दी ऐसी बात कि लगे ठहाके और बजीं तालियां, लोग बोले-जय हो मामाजी

सार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ((shivraj singh chouhan) अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। एक बार फिर वह ऐसी कुछ वजह से चर्चा में हैं। खंडवा में आम सभा को संबोधित करते वक्त सीएम शिवराज ने राजस्व के घाटे की बात भी बड़े ही मजेदार अंजाद में कही। जिसकी चर्चा हर तरफ होने लगी।   

खंडवा (मध्य प्रदेश). मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ((shivraj singh chouhan) अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। एक बार फिर वह ऐसी कुछ वजह से चर्चा में हैं। खंडवा में आम सभा को संबोधित करते वक्त सीएम शिवराज ने राजस्व के घाटे की बात भी बड़े ही मजेदार अंजाद में कही। जिसकी चर्चा हर तरफ होने लगी। 

मुख्यमंत्री की बात सुनते ही जनता ने लगाए जमकर ठहाके
दरअसल, सीएम शिवराज एक दिवसीय दौरे पर खंडवा पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया। इस बीच वह कहने लगे 'मामा कड़की में, उधार ले लूं, बाद में चुका देंगे यार' सीएम इस बात पर सभा में मौजूद जनता ने जमकर ठहाके लगाए और तालियां भी बचाईं।

सीएम ने कहा- पहले उधार लेकर करेंगे जरूरी काम 
मुख्यमंत्री ने बाद में विस्तार से बात करते हुए कहा कि, हम कड़की में हैं इसमें कोई मत नहीं है, क्योंकि कोरोना की वजह से पिछले 16 महीने में से 8 महीने तो सूखे ही निकल गए। कहीं से ना तो कोई टैक्स नहीं आया और ना ही और कुछ। क्या करें अब आपका मामा भी परेशानी में आ गया है। लेकिन हम क्या कर सकते हैं। अब हमने तय किया है कि चाहे फिर पैसा उधार ही क्यों ना लेने पड़े, उधार लेंगे और जो जरूरी काम होंगे उनको निपटाएंगे।

आम जनता से जुड़ी योजनाएं बंद नहीं होंगी
सीएम ने आम जनता से कहा कि फिलहाल कोरोना नियंत्रण में चल रहा  है। जैसी हमारा समय अच्छा आएगा उधारी चुका देंगे।  कड़कीके समय में हम आम जनता से जुड़ी योजनाएं बंद नहीं करेंगे।  उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि आप चिंता नहीं करे सब ठीक होगा। आपके काम नहीं रुकने दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें-Azadi ka Amrit Mahotsav:इन्वेस्टर्स को आजादी, नेशनल सिंगल विंडो से 19 डिपार्टमेंट्स का अप्रूवल एक क्लिक पर

यह भी पढ़ें-ये क्या बोल गए शिवसेना नेता गीते-Backstabber शरद पवार मेरे गुरु नहीं हो सकते, उन्होंने कांग्रेस को धोखा दिया

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ
Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा