CM शिवराज भी देखेंगे The Kashmir Files: टाइम और वैन्यू हुआ तय, जानिए मुख्यमंत्री किसके साथ देखने जा रहे फिल्म

Published : Mar 15, 2022, 02:09 PM ISTUpdated : Mar 15, 2022, 02:11 PM IST
CM शिवराज भी देखेंगे The Kashmir Files: टाइम और वैन्यू हुआ तय, जानिए मुख्यमंत्री किसके साथ देखने जा रहे फिल्म

सार

90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी द कश्मीर फाइल्स फिल्म को मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने देखने फैसला किया है। जिसके लिए समय और जगह भी तय हो गई है।

भोपाल (मध्य प्रदेश). फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की इन दिनों हर तरफ खूब चर्चा हो रही है। सिनेमाघरों में इस मूवी को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। कई राज्य सरकारों ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है। इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं और पिछले कुछ दिन से सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है। अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भी The Kashmir Files को देखने का फैसला किया है।

टाइम और वैन्यू हुआ तय
दरअसल, सीएम हाउस में हुई एक बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने फैसला किया है। उनके साथ भाजपा के कई विधायक, मंत्री, भाजपा संगठन के प्रमुख पदाधिकारी परिवार सहित 16 मार्च को शाम 8 बजे एमपीटी के ड्राइव इन सिनेमा, अशोका लेक व्यू में इस फिल्म को देखने जाएंगे।  

यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए पुलिसकर्मियों को मिलेगी छुट्‌टी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं इसकी तारीफ
बता दें कि ये फिल्म 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी है। इसके डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री हैं जो कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रहने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा नेता खुद इस फिल्म का  प्रमोशन कर रहे हैं। जबकि कांग्रेस इस फिल्म के बहाने भाजपा पर हिंदू-मुस्लिम एजेंडे की राजनीति करने का आरोप लगा रही है।

बीजेपी MLA ने कश्मीरी हिंदुओं के साथ देखी फिल्म
भोपाल में मंगलवार को भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा इलाके के कश्‍मीरी हिंदुओं और भाजपा समर्थकों के साथ कोलार के डीडीएक्स सिनेमाघर पहुंचे और ये फिल्‍म देखी। इस दौरान सिनेमा हॉल में देश भक्ति के नारे गूंजते रहे। विधायक शर्मा का कहना था कि ये एक फिल्म नहीं, बल्कि हकीकत है। दिन में आंख बंद कर लेने से रात नहीं हो जाती है। शर्मन ने कहा- 'दर्द देखकर दर्द हो रहा है, जिन्होंने सहा होगा सोच कर रोंगटे खड़े हो रहे है'। 

यह भी पढ़ें-भोपाल में BJP MLA ने कश्मीरी हिंदुओं के साथ देखी ‘द कश्मीर फाइल्स’, कहा- मजहबी कट्‌टरपंथियों ने नंगा नाच खेला

मध्य प्रदेश फिल्म देखने के लिए पुलिसकर्मियों को मिलेगी छुट्‌टी
 मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री करने के बाद एक और बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत राज्य में 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए पुलिसकर्मियों को सरकार की तरफ से एक दिन की छुट्‌टी मिलेगी। सोमवार को मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ( narottam mishra) ने कहा-फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए राज्य के सभी के पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा। उन्होंने पुलिसकर्मियों को अवकाश देने के लिए डीजीपी श्री सुधीर सक्सेना जी को निर्देश दिए हैं।

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे जमकर तारीफ
11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, भाषा सुम्बली, पल्लवी जोश ने अभिनय किया है। लोग इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म के एक्टर और इसको बनाने वाले फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा
Indigo Flight : 5 के 35 हजार दिए फिर भी NO कंफर्म, ट्रेन-टैक्सी कुछ नहीं, इंदौर में यात्रियों का दर्द