
भोपाल (मध्य प्रदेश). राजधानी भोपाल में रविवार को क्रूरता की हद पार कर देने वाला मामला सामने आया था। जहां एक इंसान स्ट्रीट डॉग के साथ अमानवीयता की हदें पार करते हुए उसे तड़पती मौत देने के लिए बड़े तालाब में फेंक दिया था। लोगों की पहल के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और 24 घंटे के अदंर उसको कोर्ट में पेश किया जाएगा।
30 फीट की ऊंचाई से फेंकने के बाद हंसने लगा...
दरअसल, 2 दिन से सोशल मीडिया पर कुत्ते से क्रूरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जहां इस युवक ने करीब 30 फीट की ऊंचाई से डॉग को तलाब में फेंक दिया था। युवक ने पहले उसको गोद में उठाया फिर उसके साथ सेल्फी ली और वीडियो बनाया। इसके बाद इस वीडियो में एक गाना भी एड किया। तालाब में फेंकने के बाद आरोपी उसको छटपटाता देख हंसने लगा। फिर उसने दोस्तों के साथ मिलकर वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया।
पशु प्रेमियों ने कहा-ऐसे हैवान की जगह जेल में...
युवक के इस कारनामे के बाद पशु प्रेमियों ने नाराजगी जाहिर की और लोगों ने उसकी डीआईजी और कलेक्टर तक से शिकायत की। इसके बाद श्यामला हिल्स थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने मामले पर तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर उसको हिरासत ले लिया जहां वह अदालत में पेश होगा। थाना प्रभारी तरुण भाटी ने बताया कि आरोपी का नाम सलमान खान है। वह काजी कैंप में रहता है और फोटोग्राफी का काम करता है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।