मुस्कुराते शख्स के पीछे छिपा है हैवान, क्रूरता ऐसी कि लोग बोले-ये राक्षस है, कलेक्टर-DIG तक हड़कंप

राजधानी भोपाल में रविवार को क्रूरता की हद पार कर देने वाला मामला सामने आया था। जहां एक इंसान स्ट्रीट डॉग के साथ अमानवीयता की हदें पार करते हुए उसे तड़पती मौत देने के लिए बड़े तालाब में फेंक दिया था।

Asianet News Hindi | Published : Sep 14, 2020 7:16 AM IST / Updated: Sep 14 2020, 12:58 PM IST

 भोपाल (मध्य प्रदेश). राजधानी भोपाल में रविवार को क्रूरता की हद पार कर देने वाला मामला सामने आया था। जहां एक इंसान स्ट्रीट डॉग के साथ अमानवीयता की हदें पार करते हुए उसे तड़पती मौत देने के लिए बड़े तालाब में फेंक दिया था। लोगों की पहल के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और 24 घंटे के अदंर उसको कोर्ट में पेश किया जाएगा।

30 फीट की ऊंचाई से फेंकने के बाद हंसने लगा...
दरअसल, 2 दिन से सोशल मीडिया पर कुत्ते से क्रूरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जहां इस युवक ने करीब 30 फीट की ऊंचाई से डॉग को तलाब में फेंक दिया था। युवक ने पहले उसको गोद में उठाया फिर उसके साथ सेल्फी ली और वीडियो बनाया। इसके बाद इस वीडियो में एक गाना भी एड किया। तालाब में  फेंकने के बाद आरोपी उसको छटपटाता देख हंसने लगा। फिर उसने दोस्तों के साथ मिलकर वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया।

Latest Videos

पशु प्रेमियों ने कहा-ऐसे हैवान की जगह जेल में...
युवक के इस कारनामे के बाद पशु प्रेमियों ने नाराजगी जाहिर की और लोगों ने उसकी डीआईजी और कलेक्टर तक से शिकायत की। इसके बाद श्यामला हिल्स थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने मामले पर तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर उसको हिरासत ले लिया जहां वह अदालत में पेश होगा। थाना प्रभारी तरुण भाटी ने बताया कि आरोपी का नाम सलमान खान है। वह काजी कैंप में रहता है और फोटोग्राफी का काम करता है। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है हरियाणा में BJP की जीत का हीरो,5 Point में जानें कांग्रेस के जबड़े से कैसे छीनी जीत
हरियाणा चुनाव में चला नायब सिंह सैनी का जादू, गेमचेंजर बनीं ये 10 बातें । Haryana Election Result
हरियाणा में BJP ने तोड़ा 57 साल का रिकॉर्ड: फॉर्मूला हिट-60 नए कैंडिडेट्स में 34 जीते
उर्फी जावेद का रिस्की वीडियो वायरल #Shorts #urfijaved
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट