टूट गई यारों की यारी: बचपन के 3 दोस्तों को एक साथ मिली मौत, जानकर भी कर गए बड़ी गलती और थम गईं सांसे...

 25 साल का अश्विनी ब्रम्हे अपने 4 दोस्तों के साथ बालाघाट के जंगल में कार से बाघ देखने के लिए गए थे। पांचों घूमने के बाद टेकाड़ी तालाब पर पहुंचे। जहां तालाब में मछुआरों की नाव बंधी हुई थी, जिसे खोलकर वह मस्ती में खुद ही बोटिंग करने लगे। नाव कुछ दूर जाते ही गहरे पानी में असंतुलित होकर पटल गई। 

बालाघाट (मध्य प्रदेश). अक्सर सुना है कि बिजली, पानी और आग (fire, water and electricity) इनसे बचकर रहना चाहिए। क्योंकि यहां जरा सी गलती से आपकी जान तक जा सकती है। कुछ ऐसी ही घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) जिले से सामने आई है, जहां बचपन के तीन दोस्तों की एक तालाब में डूबन से मौत हो गई। वहीं दो ने भागते हुए अपनी जान बचाई। हादसे में जिंदा बचे दो दोस्तों का रो-रोकर बुरा हाल है।

देखते ही देखते पानी में समा गई नाव
दरअसल, गुरुवार को 25 साल का अश्विनी ब्रम्हे अपने 4 दोस्तों के साथ बालाघाट के सोनेवानी टेकाड़ी के जंगल में कार से बाघ देखने के लिए गए थे। पांचों घूमने के बाद टेकाड़ी तालाब पर पहुंचे। जहां तालाब में मछुआरों की नाव बंधी हुई थी, जिसे खोलकर वह मस्ती में खुद ही बोटिंग करने लगे। नाव कुछ दूर जाते ही गहरे पानी में असंतुलित होकर पटल गई। जिसमें दो ने तो छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली। लेकिन तीन दोस्त पानी में डूब गए।

Latest Videos

जरा सी मस्ती ने मौत तक पहुंचा दिया
घटना की जानकारी लगते ही मछुआरे और ग्रामीण पहुंचे और लेकिन तब तक तालाब में डूबे तीन युवाओं की सांसे थम चुकी थी। किसी तरह लोगों के शवों को पानी से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। मामले की जानकारी देते हुए लालबर्रा थाना प्रभारी सुरेन्द्र गडरिया ने बताया तीनों की जान लापरवाही के चलते गई है। मृतकों की पहचान अश्विनी ब्रम्हे लालबर्रा, दीपांकर बिसेन बघोली, पंकज पटले टेमनीकला के रुप में हुई। वहीं जिन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई उनके नाम कमलेश और योगेश हैं। तीनों के घरवालों को सूचना देकर बुलाया गया है। वहीं शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिये हैं।

यह भी पढ़ें-जबलपुर में कांग्रेस विधायक के बेटे ने खुद को गोली मारी, मौत, सुसाइड नोट में लिखा- मम्मी-पापा बहुत अच्छे हैं..

इसे भी पढ़ें-Gujarat Accident: बारातियों से भरी बस ने टोल प्लाजा में बैठे कर्मचारियों को उड़ाया, चंद सेकंड में 3 की मौत..

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts