दिग्विजय सिंह ने आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे देश में कुछ ऐसे भी हिंदू है जो गोमांस खाते है और कहते है कि कहां लिखा है कि गौ मांस नहीं खाए और अधिकांश हिंदू गौ हत्या के खिलाफ है।
भोपाल. अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने फिर एक बयान दिया है। जो मीडिया में चर्चा का विषया बना हुआ है, साथ ही वो बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा-सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि वो मांसाहारी थे और गाय का मांस खाने में बुराई नहीं समझते थे।
दिग्विजय ने कहा-गौ मांस खाने में कोई बुराई नहीं है
दरअसल, दिग्विजय सिंह शनिवार को राजधानी भोपाल के नर्मदा मंदिर भवन में कांग्रेस के जनजागरण अभियान में पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने दिवंगत वीर सावरकर की किताब का हवाला देते हुए आरएसएस पर जमकर हमला बोला है। दिग्विजय ने कहा-सावरकर की किताब में लिखा है कि हिंदू धर्म का हिंदुत्व के साथ कोई संबंध नहीं है। दिग्विजय सिंह ने कहा- किताब में लिखा है कि जो गाय अपने ही मल में लोट ले वो हमारी माता कैसे हो सकती है, साथ ही गौ मांस खाने में कोई बुराई नहीं है। तो फिर गौ-पूजक उनका समर्थन क्यों करते हैं?...
'कुछ ऐसे भी हिंदू है जो गोमांस खाते है'
दिग्विजय सिंह ने आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे देश में कुछ ऐसे भी हिंदू है जो गोमांस खाते है और कहते है कि कहां लिखा है कि गौ मांस नहीं खाए और अधिकांश हिंदू गौ हत्या के खिलाफ है। खुद सावरकर ने गाय के बारे में अपनी किताब में खुलकर लिखा और कहा है, वहीं सावरकर आजकल भाजपा और संघ के खास विचारक हैं।
दिग्विजय ने अपने कार्यकर्ताओं की दी सीख
आरएसएस पर हमला करने से पहले दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से को सीख देते हुए कहा कि आपको जो गाली देता है उससे भी प्यार करो। जो आपका विरोधी है उससे भी पूछो कि भाई आपकी नराजगी आखिर क्या है। अगर हमें अपना संगठन को मजबूत करना है तो गुस्सा इग्नोर करना होगा। अहम और अहंकार को घर छोड़ दो।