MP में ओमिक्रॉन का इतना खौफ कि व्यापारी ने खा लिया जहर, बोला-तीसरी लहर में तो मेरा परिवार जीते जी मर जाएगा...

Published : Dec 07, 2021, 03:55 PM ISTUpdated : Dec 07, 2021, 04:26 PM IST
MP में ओमिक्रॉन का इतना खौफ कि व्यापारी ने खा लिया जहर, बोला-तीसरी लहर में तो मेरा परिवार जीते जी मर जाएगा...

सार

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक बिजनेसमैन ओमिक्रॉन के खौफ में इस कदर आ गया कि उसने अपनी जिंदगी समाप्त करने का फैसला कर लिया। तीसरी लहर के डर में उसने जहर तक खा लिया।

छतरपुर (मध्य प्रदेश). कोरोनावायरस (COVID-19) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचाकर रखा हुआ है। सरकार से लेकर आम आदमी तक इसके खौफ में हैं।जिसके चलते शहर से लेकर गांव तक में अलर्ट जारी कर रखा है। डॉक्टर से लेकर वैज्ञानिक तक ने इसको खतरनाक बताते हुए तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं। इसी  बीच मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक बिजनेसमैन ओमिक्रॉन के खौफ में इस कदर आ गया कि उसने अपनी जिंदगी समाप्त करने का फैसला कर लिया। तीसरी लहर के डर में उसने जहर तक खा लिया।

समय रहते बच गई युवक की जान
दरअसल, हैरान कर देने वाला ये मामला छतरपुर जिले के खड़गांय गांव का है। यहां के रहने वाले कपड़ा व्यापारी अंशुल विनय शर्मा तीसरी लहर से इतना डर गए कि आने से पहले ही उन्होंने आत्महत्या करने की ठान ली। आनन-फानन में परिवार के लोग युवक को जिला अस्पताल में लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने समय रहते उसकी जान बचा ली।

'तीसरी लहर आई तो मैं जीते जी मर जाऊंगा'
बता दें कि युवक की गांव में ही कपड़े की दुकान है और वह बाजार के दिन आसपास के गांवों में दुकान लगाने भी जाते हैं। पिछले दो साल से उनका व्यपार ठंडा पड़ा हुआ है। इस बीच कोरोना और लॉकडाउन के चलते उन्हें काफी घाटा भी हुआ। उन्होंने जो जमा पूंजी रखी हुई थी वह भी अपने परिवार के पालन-पोषण में खर्च कर दी। लेकिन उन्हें लगने लगा कि अब तीसरी लहर आ रही है, पता नहीं फिर क्या होगा। में पहले ही टूट चुका हूं, अब मुझमें इतना सहने की हिम्मत नहीं है। मेरा परिवार तो जीते जी मर जाएगा, मैं पूरी तरह से बर्बाद हो जाऊंगा। यही सोचते हुए युवक ने आत्महत्या करने कोशिश की।

MP में Corona के नए वेरिएंट Omicron को लेकर अलर्ट, CM शिवराज ने बच्चों से लेकर स्कूल तक के लिए ये निर्देश दिए 

दक्षिण अफ्रीका से बेंगलुरु आए 2 लोग कोरोना पॉजिटिव, Omicron नहीं Delta वेरिएंट से हैं संक्रमित

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ
Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा