MP में ओमिक्रॉन का इतना खौफ कि व्यापारी ने खा लिया जहर, बोला-तीसरी लहर में तो मेरा परिवार जीते जी मर जाएगा...

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक बिजनेसमैन ओमिक्रॉन के खौफ में इस कदर आ गया कि उसने अपनी जिंदगी समाप्त करने का फैसला कर लिया। तीसरी लहर के डर में उसने जहर तक खा लिया।

Asianet News Hindi | Published : Dec 7, 2021 10:25 AM IST / Updated: Dec 07 2021, 04:26 PM IST

छतरपुर (मध्य प्रदेश). कोरोनावायरस (COVID-19) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचाकर रखा हुआ है। सरकार से लेकर आम आदमी तक इसके खौफ में हैं।जिसके चलते शहर से लेकर गांव तक में अलर्ट जारी कर रखा है। डॉक्टर से लेकर वैज्ञानिक तक ने इसको खतरनाक बताते हुए तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं। इसी  बीच मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक बिजनेसमैन ओमिक्रॉन के खौफ में इस कदर आ गया कि उसने अपनी जिंदगी समाप्त करने का फैसला कर लिया। तीसरी लहर के डर में उसने जहर तक खा लिया।

समय रहते बच गई युवक की जान
दरअसल, हैरान कर देने वाला ये मामला छतरपुर जिले के खड़गांय गांव का है। यहां के रहने वाले कपड़ा व्यापारी अंशुल विनय शर्मा तीसरी लहर से इतना डर गए कि आने से पहले ही उन्होंने आत्महत्या करने की ठान ली। आनन-फानन में परिवार के लोग युवक को जिला अस्पताल में लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने समय रहते उसकी जान बचा ली।

Latest Videos

'तीसरी लहर आई तो मैं जीते जी मर जाऊंगा'
बता दें कि युवक की गांव में ही कपड़े की दुकान है और वह बाजार के दिन आसपास के गांवों में दुकान लगाने भी जाते हैं। पिछले दो साल से उनका व्यपार ठंडा पड़ा हुआ है। इस बीच कोरोना और लॉकडाउन के चलते उन्हें काफी घाटा भी हुआ। उन्होंने जो जमा पूंजी रखी हुई थी वह भी अपने परिवार के पालन-पोषण में खर्च कर दी। लेकिन उन्हें लगने लगा कि अब तीसरी लहर आ रही है, पता नहीं फिर क्या होगा। में पहले ही टूट चुका हूं, अब मुझमें इतना सहने की हिम्मत नहीं है। मेरा परिवार तो जीते जी मर जाएगा, मैं पूरी तरह से बर्बाद हो जाऊंगा। यही सोचते हुए युवक ने आत्महत्या करने कोशिश की।

MP में Corona के नए वेरिएंट Omicron को लेकर अलर्ट, CM शिवराज ने बच्चों से लेकर स्कूल तक के लिए ये निर्देश दिए 

दक्षिण अफ्रीका से बेंगलुरु आए 2 लोग कोरोना पॉजिटिव, Omicron नहीं Delta वेरिएंट से हैं संक्रमित

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन